इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Special Trains to Return After Chhath: बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। छठ महापर्व के बाद बिहार गए लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने (Special Trains to Return After Chhath) का फैसला किया है। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल और उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि स्टेशनों के बीच मौजूदा समय में चलाई जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने (Special Trains to Return After Chhath) का फैसला किया है। स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।
1. ट्रेन संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
2. ट्रेन संख्या 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर त्योहार स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।
3. ट्रेन संख्या 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर, 15 नंवबर एवं 18 नवंबर को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
4. ट्रेन संख्या 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 नवंबर एवं 16नवंबर को किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।
5. ट्रेन संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13 नवंबर को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
6. ट्रेन संख्या 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए चलेगी।
7. ट्रेन संख्या 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर त्योहार स्पेशल का परिचालन 13नवंबर, 16 नवंबर एवं 19नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।
8. ट्रेन संख्या 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12नवंबर, 16 नवंबर एवं 20नवंबर को किया जाएगा। बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बनमनखी और अमृतसर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
9. ट्रेन संख्या 03764 रक्सौल-सियालदह त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासाहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तिथि को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी तथा यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी।
10. ट्रेन संख्या 08112 पटना-टाटानगर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।
11. ट्रेन संख्या 08010 पटना-शालीमार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।
12. ट्रेन संख्या 05584 अमृतसर-बनमनखी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 13नवंबर, 17नवंबर एवं 21नवंबर को किया जाएगा। अमृतसर से यह ट्रेन 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी।
13. ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 10 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। बरकाकाना से यह ट्रेन 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।
14. ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 11नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। वाराणसी से यह ट्रेन 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।
15. ट्रेन संख्या 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर एवं 17नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
16. ट्रेन संख्या 06044 दानापुर-एर्णाकुलम त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एणार्कुलम पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।
Read More: UP Gangrape Case सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति दोषी करार
ट्रेलर में आगे निखिल कामथ पीएम मोदी से पूछते हैं कि उनके पहले और दूसरे…
Most Expensive Wedding In The Mughal Sultanate: मुग़ल सल्तनत की वो सबसे अय्याश और महंगी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal BPL Rules: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने गुरुवार को…
Guru-Mangal Ardhakendr Yog: 14 जनवरी दो दोस्त ग्रह बनाएंगे ऐसा योग 3 राशियों के घर…
पार्टी प्रवेश शुल्क 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो 3,00,63,477.50 रुपये यानी भारतीय…
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…