India News (इंडिया न्यूज़), Air India Cockpit: एयर इंडिया के एक पायलट को कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को घूमाना बहुत महंगा पड़ गया है। यह मामला 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया विमान का है। डीजीसीए में Air India के पायलट पर अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में सैर कराने के कारण मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन यानी कि DGCA सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है। जिसके अंतर्गत पायलट पर ये मामला दर्ज किया गया है।
पायलट पर आरोप है कि अपनी दोस्त के स्वागत के लिए उसने केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे। इसके साथ ही पायलट पर अपनी दोस्त को बिजनेस क्लास का खाना खिलाने का भी आरोप है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि Air India ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है। हालांकि इस मामले पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू को 3 मार्च के बाद पहली बार आज शुक्रवार, 21 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है। शिकायत के मुताबिक, बोर्डिंग से पहले ही AI 915 पर प्रॉबलम शुरू हो गई थी। क्रू से पायलट ने पूछा कि क्या बिजनेस क्लास में सीटें खाली हैं। ताकि वह अपनी दोस्त को बैठा सके। मगर क्रू ने कहा कि बिजनेस क्लास में एक भी सीट खाली नहीं है। जिसके बाद अपनी दोस्त को पायलट ने कॉकपिट बुलाया और उसका स्वागत करवाया।
शिकायत में क्रू के सदस्य ने ये आरोप लगाया कि दोस्त के आने के बाद से पायलट का रवैया पूरी तरह से बदल गया। वह काफी चिड़चिड़े और असभ्य हो गए। इसके साथ ही पायलट ने उसके साथ काम करने वाले लोगों के साथ नौकर की तरह व्यवहार किया।
Also Read: ‘अगर काम नहीं संभलता तो इस्तीफा…’, साकेत कोर्ट में गोली चलने की घटना पर LG पर AAP का हमला
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…