होम / महिला दोस्त को कॉकपिट में बुलाकर दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज

महिला दोस्त को कॉकपिट में बुलाकर दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 21, 2023, 1:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Air India Cockpit: एयर इंडिया के एक पायलट को कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को घूमाना बहुत महंगा पड़ गया है। यह मामला 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया विमान का है। डीजीसीए में Air India के पायलट पर अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में सैर कराने के कारण मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन यानी कि DGCA सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है। जिसके अंतर्गत पायलट पर ये मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच के लिए समिति का गठन

पायलट पर आरोप है कि अपनी दोस्त के स्वागत के लिए उसने केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे। इसके साथ ही पायलट पर अपनी दोस्त को बिजनेस क्लास का खाना खिलाने का भी आरोप है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि Air India ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है। हालांकि इस मामले पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

बिजनेस क्लास में सीट न होने पर कॉकपिट में बुलाया

मिली जानकारी के अनुसार, डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू को 3 मार्च के बाद पहली बार आज शुक्रवार, 21 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है। शिकायत के मुताबिक, बोर्डिंग से पहले ही AI 915 पर प्रॉबलम शुरू हो गई थी। क्रू से पायलट ने पूछा कि क्या बिजनेस क्लास में सीटें खाली हैं। ताकि वह अपनी दोस्त को बैठा सके। मगर क्रू ने कहा कि बिजनेस क्लास में एक भी सीट खाली नहीं है। जिसके बाद अपनी दोस्त को पायलट ने कॉकपिट बुलाया और उसका स्वागत करवाया।

क्रू के सदस्य ने पायलट पर लगाए ये आरोप

शिकायत में क्रू के सदस्य ने ये आरोप लगाया कि दोस्त के आने के बाद से पायलट का रवैया पूरी तरह से बदल गया। वह काफी चिड़चिड़े और असभ्य हो गए। इसके साथ ही पायलट ने उसके साथ काम करने वाले लोगों के साथ नौकर की तरह व्यवहार किया।

Also Read: ‘अगर काम नहीं संभलता तो इस्तीफा…’, साकेत कोर्ट में गोली चलने की घटना पर LG पर AAP का हमला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.