Sports News: श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज शुरु होने से पहले कुमार संगकारा ने संजू सैमसन को ये नसीहत दी

पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने संजू सैमसन को होम सीरीज से पहले शांत और बेकरार न होने की सलाह दी है। आपको बता दें की कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल के कोच है और उन्होंने संजू सैमसन के साथ काफी समय बिताया है।

स्टार स्पोर्टस के एक शो के दौरान संगकारा ने कहा कि “उसे (संजू सैमसन) चीजों को सरल रखना है, बस बल्लेबाजी पर ध्यान देना है। आईपीएल एक बात है, भारत के लिए खेलना दूसरी बात। भारतीय पक्ष में संजू सैमसन के रूप में आपको वास्तव में किस पर ध्यान केंद्रित करना है, यह समझना है कि आपका काम क्या है। जब आप बाहर जाएं, सुनिश्चित करें कि आप तनावमुक्त हैं, आपको इस बारे में स्पष्टता है कि आप अपनी भूमिका कैसे निभाने जा रहे हैं”।

संगकारा ने आगे कहा की “उसे बाहर की स्थिति में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे उसे कहाँ फिट करना चाहते हैं। चाहे वह 5 और 6 पर शीर्ष या निचले-मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हो, उसके पास खेल, शक्ति, स्पर्श, स्थान और मानसिकता है ताकि वह बेहतर प्रदर्शन कर सके।”

आपको बता दें की 3 जनवरी 2023 से श्रीलंका की टीम भारत के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने भारत आ रही है। इस बार संजू सैमसन को टी-20 टीम में चुना गया है, हालांकि उन्हें वनडे की टीम में स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। फैन्स संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं देने से बीसीसीआई से नाराज रहते है, लेकिन इस बार टीम ने सैमसन को मौका दिया है। अब देखते है वो इस मौके को कैसे इस्तेमाल करते है।

Gaurav Kumar

Recent Posts

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

7 mins ago

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish 4 नहीं करेंगे डायरेक्ट, दी ये बड़ी वजह

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…

3 hours ago