India News (इंडिया न्यूज), Showkat Hussain khan Exclusive Interview: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के दून स्कूल के चेयरमैन शौकत हुसैन खान इंडिया न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम ‘भारत की शान’ में आए और इन्होंने एंकर पिंकी धनखड़ के साथ लंबी बातचीत की। बातचीत के दौरान शौकत हुसैन खान ने बताया कि कैसे बाढ़ और कोविड की चुनौतियों के बीच दून स्कूल घाटी में बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन देने में हमेशा आगे रहा साथ ही इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं के बीच भी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया करायी गई
कश्मीर का दून स्कूल विश्वस्तरीय है
शौकत हुसैन खान देश के जाने माने शिक्षाविद् हैं और इन्होंने अपनी लगन और शिक्षा में ईमानदारी की बदौलत मॉडर्न स्कूल एजुकेशन में दून स्कूल श्रीनगर को आदर्श मुकाम पर पहुंचा दिया है। शिक्षण की अपनी इस यात्रा में इन्होंने कश्मीर में शिक्षा के परिदृश्य को महत्वपूर्ण आकार देकर घाटी में बच्चों के सामने विश्वस्तरीय शैक्षणिक माहौल होने की दिक्कतों को ही दूर कर दिया है।
कई बच्चों को मिल चुकी है स्कॉलरशिप
शौकत हुसैन खान का दृढ़ विश्वास है कि हर लड़की को सशक्त बनाना सिर्फ एक वादा नहीं है बल्कि यह एक ऐसे भविष्य को खोलने की कुंजी है जहां सपने साकार होते हैं और बाधाएं खत्म होती हैं। श्रीनगर के दून स्कूल के बच्चों को कई देशों में एजुकेशन को लेकर स्कॉलरशिप मिली है और उन्हें पढ़ाई-लिखाई में वहां एक पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं। घाटी में दून स्कूल का होना इसलिए अहम है कि क्योंकि यह 10 वर्षों के कम अंतराल में देश का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान में अपना जगह बना चुका है और घाटी में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई,खेल और अन्य अतिरिक्त गतिविधियों में विश्व स्तर स्तर की सुविधाएं मुहैया करा रहा है। दुनिया के मशहूर क्रिकेटर दून स्कूल में आकर बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हाटमोर और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है।
दिल्ली के अगले सीएम का हुआ खुलासा! Arvind Kejriwal ने की वन-टू-वन बैठक, कल होगा ऐलान
दून स्कूल का नीदरलैंड में विल्मोट फाउंडेशन के साथ सहयोग
नीदरलैंड में विल्मोट फाउंडेशन के साथ सहयोग के बाद दून स्कूल विश्वस्तरीय स्कूल तो बना ही है। यहां पर बच्चों को हर तरह से हर जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं। विल्मोट फाउंडेशन से जुड़ने से बच्चों को नई ऊर्जा मिली है, साथ ही वो दुनिया के कई देशों के स्कूलों के बच्चों से संपर्क भी करते हैं। इस तरह दून स्कूल के बच्चे आज विदेशों के अच्छे स्कूलों के बच्चों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। अब इस स्कूल के बच्चे कामयाब बन कर विदेशों में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। शौकत हुसैन खान मानते हैं कि हर बच्चों को मॉडर्न और बेहतर एजुकेशन देने का मतलब है, समाज और देश को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाना।
पुरस्कार और सम्मान
शौकत हुसैन खान को देश-विदेश में अनेक पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। कुछ सम्मानों की चर्चा करें तो नॉर्वे में नॉर्वे की संसद के माननीय सदस्यों द्वारा इन्हें 2024 में प्रतिष्ठित “ अवार्ड फॉर ट्रांसफॉरमेटिव एजुकेशन एक्सीलेंस”(“Award for Transformative Education Excellence”) दिया गया है। वहीं मॉरीशस सरकार के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह ने ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया है। इसके अलावा, खान को शिक्षा की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा भी सम्मानित किया गया है
खुद रोल मॉडल हैं शौकत हुसैन खान
बच्चों के लिए शौकत हुसैन खान खुद एक रोल मॉडल हैं, दुनिया के कई देशों में घूम कर इन्होंने एजुकेशन की बेस्ट प्रणाली को अपने स्कूल के लिए अपनाया है। इनका मानना हैं कि जीवन में कहां जीत मिली या हार मिली, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि हर हाल में संघर्ष करना अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ते रहना जरूरी है, जीवन में सच्चरित्रों का निर्माण, समाज और देश के लिए योगदान ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
Kolkata Doctor Case:डॉक्टरों को मनाने में ममता कामयाब! जानें CM आवास पर क्या हुआ