India News (इंडिया न्यूज़), SSC JHT Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक में इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 है।

खाली पदों की विवरण

  • जूनियर हिंदी अनुवादक: 21 पद
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 13 पद
  • जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
  • वरिष्ठ अनुवादक: 01 पद
  • वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: 09 पद

आयु – सीमा

एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में होना  चाहिए।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  • फिर आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
  • अब विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

क्या रहेगा वेतन-

  • केंद्रीय सचिवालय,सशस्त्र बलों में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।
  • विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालय, विभाग/संगठन में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) जूनियर अनुवादक (जेटी) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।
  • विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालय, विभाग/संगठन में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी)/वरिष्ठ अनुवादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के मुताबिक 44900 रुपये से 1,42,400 रुपये वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-