India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या पर शाही स्नान है। इस बीच संगम नोज पर सुबह बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर पीएम मोदी लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने एक घंटे में दो बार सीएम योगी से फोन पर बात की है और घटना की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने सीएम से घटना को लेकर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है। 

अमित शाह ने सीएम योगी से की बात

वहीं दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है। साथ ही घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने तत्काल मदद उपलब्ध कराने की जरूरत पर बल दिया है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ से बात की और हर तरह की मेडिकल मदद उपलब्ध कराने की पेशकश की। बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी कुंभ को नियंत्रित करने में मदद की पेशकश की गई। सीएम योगी ने कहा है कि यूपी प्रशासन पल-पल की निगरानी कर रहा है। दरअसल संगम पर भगदड़ मचने से अफरातफरी और अफरातफरी का माहौल बन गया। कई अखाड़ों ने शाही स्नान रद्द कर दिया है।

Petrol-Diesel Price: दुनिया के इस इस्लामिक देश में सबसे सस्ता मिलता है पेट्रोल, जान लीजिए अपने शहर का हाल

मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। भगदड़ पर कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा, ‘संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है।’

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, ‘जो घटना हुई, उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने निर्णय लिया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।’

बैरिकेडिंग टूटी…नहीं मिली बचने की कोई जगह, महाकुंभ में मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, लोगों की चीख-पुकार से सहम गए श्रद्धालु