India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन बुधवार 29 जनवरी को रात 1 बजे भगदड़ मची थी जिसमें सरकार ने 30 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। इसके बाद एक और जगह पर भी भगदड़ मची। दूसरी भगदड़ महावीर मार्ग सेक्टर 21 खाक चौक पर हुई। दोबारा भगदड़ मचने से प्रशासन सतर्क हो गया और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन महावीर मार्ग, सेक्टर 21, खाक चौक पर भगदड़ मच गई, एबीपी न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां सुबह 3 बजे लाखों की भीड़ जमा हो गई थी। चौराहे के एक तरफ ढलान थी और तीन तरफ दूसरे रास्ते थे. लोग जल्दी-जल्दी नहाने के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे।

संगम नोज नहाने की होड़!

इस भीड़ में शामिल हर किसी को संगम नोज जाना था. हालांकि संगम नोज पर पहले से ही काफी संख्या में भीड़ जमा थी। भीड़ बढ़ती देख लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। ऐसे में कई लोगों को परेशानी होने लगी। इस भीड़ में एक महिला श्रद्धालु भी थी जो व्हीलचेयर के सहारे यहां पहुंची थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ हर तरफ से बढ़ गई थी।

इसके अलावा बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे, इन सभी की आस्था संगम नोज पर ही थी। नोज पर पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। भीड़ के दबाव के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भारी भीड़ के चलते दो से तीन पुलिसकर्मी ही मौके पर पहुंच पाए और लोगों को हटाने का प्रयास किया।

हल्दीराम स्टोर के कर्मचारी बने देवदूत

स्थिति गंभीर होने पर लोगों ने यहां एक स्टोर में घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। स्टोर में काम करने वाली एक युवती ने लोगों की काफी मदद की। जब भगदड़ मची तो धक्का-मुक्की के कारण कई लोगों की सांस फूलने लगी।

इसके बाद एक स्टोर के कर्मचारियों ने गेट खोलकर श्रद्धालुओं को पानी देना शुरू किया, श्रद्धालुओं की प्यास के आगे पानी कम पड़ गया और जल्द ही खत्म भी हो गया। धक्का-मुक्की के कारण थक चुके लोगों को मौके पर ही कागज फाड़कर हवा दी गई। यह स्थिति काफी देर तक चलती रही और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

38th National Games: छत्तीसगढ़ के विजय कुमार की सुनहरी छलांग, राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पर जमाया कब्जा

‘250-300 लोग घायल हुए’

इस घटना के बाद अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के कपड़े, जूते, चप्पल और अन्य सामान अंदर ही रह गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में लोगों का सामान भरकर यहां से निकाला गया है। यहां के लोगों के मुताबिक इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

राष्ट्रीय खेल 2025: अनीश भनवाला और नर्मदा नितिन राजू ने शूटिंग में जीता स्वर्ण, त्रिशूल रेंज में दिखा रोमांच