अहम भूमिका निभाएंगे 15 हजार वॉलंटियर्स
मास्टर ट्रेनर वॉलंटियर्स को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के साथ प्रभावित ढग से निपटने के लिए मिशन फतेह 2.0 के तहत राज्य में बनाए गए 15000 कोरोना वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर वॉलंटियर को मोहाली में राज्य स्तरीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कोविड से बचाव और जागरूक करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई। युवा सेवाओं विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किसान विकास चैंबर मोहाली में करवाए गए राज्य स्तरीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक वॉलंटियर प्रति ब्लॉक के हिसाब से पंजाब राज्य के 150 ब्लॉकों और शहरों में कुल 165 वॉलंटियर शामिल हुए। इस वर्कशॉप का उद्घाटन खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के प्रमुख सचिव राजकमल चौधरी ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा कोरोना के विरुद्ध तैयार किए गए मिशन फतेह 2.0 के तहत पंजाब राज्य में ग्रामीण एवं शहरी कोरोना वॉलंटियर बनाने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत युवा सेवाएं विभाग के द्वारा राज्य के समूह गांवों और शहरी वॉर्डों में 15000 कोरोना वॉलंटियरों के ग्रुप बनाए गए। उन्होंने बताया कि इन ग्रुपों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के हर ब्लॉक में से 1-1 मास्टर ट्रेनर वॉलंटियर नियुक्त किया गया है, जो आज की ट्रेनिंग के बाद अपने ब्लॉक के वॉलंटियर को ट्रेनिंग देगा और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सख्ती से निपटने के लिए तैयार करेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10, 11 और 12 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ…
Manish Pandey, Ashrita Shetty: पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के…
Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह और दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से…
India News (इंडिया न्यूज़)Lucknow News: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal news : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश के…