इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Statue of Equality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को हैदराबाद के दौरे पर हैं। वहीं प्रधानमंत्री बसंत पंचमी के अवसर पर वैष्णव संत रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की मूर्ति 216 फुट ”स्टैच्यू आफ इक्वैलिटी” ( Statue of Equality) देश को शाम पांच बजे समर्पित करेंगे। बताया जा रहा है कि यह स्टैच्यू आफ इक्वैलिटी अष्टधातु से बनी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। प्रतिमा को करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से बने रामानुजाचार्य मंदिर में स्थापित किया गया है।
बता दें कि हैदराबाद में स्टैच्यू आफ इक्वालिटी और रामानुजाचार्य मंदिर (Ramanujacharya’s temple is in Hyderabad) 45 एकड़ में बनाया गया है। मंदिर का मूल भवन 58 फीट ऊंचा है। देश में पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी के जन्म के 1001 वर्ष पूरे हो चुके हैं। मंदिर में रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां हैं।
बैठी हुई मुद्रा में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा थाइलैंड स्थित बुद्ध की प्रतिमा है। (Buddha statue height 302 feet) बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 302 फीट है। दूसरी ओर संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा की स्थापना हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के भव्य मंदिर परिसर में की गई है।
वैष्णव संत रामानुजाचार्य का जन्म 1017 में तमिलनाड़ु में हुआ था। वे विशिष्टाद्वैत वेदांत के प्रवर्तक थे। कांची में उन्होंने अलवार यमुनाचार्य जी से दीक्षा ली थी। श्रीरंगम के यतिराज नाम के संन्यासी से उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली। पूरे भारत में घूमकर उन्होंने वेदांत और वैष्णव धर्म का प्रचार किया। 120 साल की आयु में उन्होंने देह त्याग किया।
Statue of Equality
READ ALSO: Yadadri Temple: बिना सीमेंट-ईंट तैयार ‘यदाद्री’ मंदिर, हजार साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…