Stealth Omicron New Threat
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Stealth Omicron New Threat कोरोना की तीसरी लहर देश में आई हुई है। लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले ब्रिटेन में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट (BA.2) अब भारत में भी प्रवेश कर गया है जिसे स्टील्थ ओमिक्रॉन बीए.2 का नाम दिया गया है। जो अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञ इस नए वायरस को बेहद खतरनाक मान रहे हैं। क्योंकि यह वायरस (RT-PCR) को भी चकमा देने में कामयाब हो रहा है।
आरटी पीसीआर को भी दे रहा चकमा Stealth Omicron New Threat
विशेषज्ञ स्टील्थ ओमिक्रॉन को बेहद घातक मान रहे हैं, इसके पीछे शौधकर्ताओं का मानना है कि यह बीए.2 वेरिएंट सबसे विश्वसनीय जांच आरटीपीसीआर टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है। नया स्ट्रेन सामने आने के बाद अब दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यूरोप में तो इस संक्रमण के चलते भारी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले तक ब्रिटेन में केवल 53 मामले ही सामने आए थे लेकिन अब यह वायरस दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुका है जो कि विश्व के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।
वैक्सीनेशन समेत कोविड-19 के नियम ही बचाव का तरीका Stealth Omicron New Threat
बता दें कि जिस तरह से कोरोना वायरस भारत में फैल रहा है, और स्टील्थ ओमिक्रॉन लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे बचने के लिए विशेषज्ञों ने एकमात्र तरीका बताया है कि कोविड नियमों का स्वत: ही सख्ती से पालन करें। विशेषज्ञ के अनुसार टीकाकरण के बाद संक्रमित होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
Read More: AI X-Rays To Detect Covid-19: अब “एआई” एक्स-रे से मिनटों में पता चलेगा कोरोना है या नहीं
Connect With Us : Twitter Facebook