इंडिया न्यूज, मुंबई, (Stock Broker) : स्टॉक ब्रोकर जिग्नेश मेहता को पुलिस ने एक्ट्रेस से छेड़खनी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने फिल्म में रोल दिलाने के बहाने एक्ट्रेस से छेड़खानी किया। पीड़ित एक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीड़ित एक्ट्रेस के बयान भी दर्ज कर लिए है।
फिल्म प्रोड्यूसर से मिलवाने का आश्वासन देकर था बुलाया
इस मामले में एमआईडीसी थाने के अधिकारी ने बताया कि स्टॉक ब्रोकर जिग्नेश मेहता (48) ने एक फिल्म प्रोड्यूसर से मिलवाने का आश्वासन देकर 28 वर्षीय एक्ट्रेस को शुक्रवार को अंधेरी के एक होटल में बुलाया। एक्ट्रेस जब होटल के बताए कमरे में पहुंची तो वह एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया, उस वक्त वहां उन दोनों के अलावा कोई नहीं था।
एक्ट्रेस कमरे से किसी तरह भागने में सफल रही और होटल के रिसेप्शन पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया। दूसरी ओर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस के पहुंचने तक मेहता को वही रोके रखा। अधिकारी ने बताया कि मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पीड़िता का भी बयान दर्ज कर लिया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शादी के छह साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ये भी पढ़े : टीनू वर्मा ने जब सैफ अली खान को मारा थप्पड, गैर-पेशेवर होने पर कही ये बात
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube