इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Stock Market Closed At Record High: साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर रौनक दिखी और बाजार रिकार्ड स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स 476 अंक बढ़कर 58,723 और निफ्टी 139 अंक बढ़कर 17,519 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स ने 58,777 का और निफ्टी ने 17,532 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,354 पर और निफ्टी 17,387 पर खुला था।
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और सिर्फ एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक में बिकवाली रही। वहीं पिछले कई दिन से बढ़ रहे निफ्टी मीडिया को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही। निफ्टी मीडिया में आज 1.55 फीसदी की गिरावट रही जबकि सबसे अधिक 2.83 फीसदी की तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही। सेंसेक्स पर आज 21 व निफ्टी पर 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
उधर भारत सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के लिए राहत पैकेज के मंजूरी के बाद एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी की बढ़त आ गई। इसी के साथ एयरटेल की मार्केट कैप भी बढ़कर और मार्केट कैपिटल में एयरटेल इंडिया की 9वीं बड़ी कंपनी बन गई।
Also Read : टेलीकॉम सेक्टर में उछाल, 6 फीसदी तक चढ़ा एयरटेल का शेयर