होम / Momentum, Stock Market Set New Record Today: पहली बार सेंसेक्स 59000 तो निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, जानिए क्या रही मुख्य वजह-

Momentum, Stock Market Set New Record Today: पहली बार सेंसेक्स 59000 तो निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, जानिए क्या रही मुख्य वजह-

India News Editor • LAST UPDATED : September 16, 2021, 11:10 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Stock Market Set New Record Today) भारतीय शेयर बाजार ने आज नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पहली बार बीएसई का प्रमुख इंडेक्टस सेंसेक्स 59000 और निफ्टी 17600 के ऊपर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 417.96 अंकों की बढ़त के साथ 59,141.16 और निफ्टी 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर किन कारणों से बाजार इतना तेज भागा?

कोरोना की दूसरी लहर के बाद से सरकार लगातार भारत की जीडीपी सुधारने के लिए प्रयास कर ही है। सरकार की ओर से सरकार लगातार उद्योगों का समर्थन मिल रहा है। एक दिन पहले ही दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े एलान किए गए थे। मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी बाजार में रौनक आई है। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में गिरावट आई है।

जुलाई में सीपीआई 5.59 फीसदी था, जो अगस्त में घटकर 5.30 फीसदी पर आ गया। कोरोना की दो लहरों के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। भारतीय बाजार में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है।

(Stock Market Set New Record Today) Vodafone का शेयर 26% ऊपर

एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर में 4 साल की मोहलत मिलने के बाद आज वोडाफोन का शेयर 26% ऊपर 11.27 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं एसबीआई और एयरटेल का मार्केट कैप 4-4 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है।

Also Read : Indian stock market again at new high

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.