मुंबई (The market closed with a continuous rise on the second day) : शेयर मार्केट में कल आई तेजी के असर आज भी जारी रहा। बुधवार 15 फरवरी को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 242 अंक की बढ़त के साथ 61,275 पर बंद हुआ। निफ्टी 86 अंक बढ़कर 18,015 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 82 अंक की बढ़त के साथ 41,731 पर बंद हुआ। कल गिरावट के साथ बंद हुआ BSE मिड कैप आज चढ़कर बंद हुआ। BSE मिड कैप 169 अंक की बढ़त के साथ 24,641 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप भी 100 अंक की बढ़त के साथ 27,861 पर बंद हुआ।
टेक महिंद्रा के शेयर 59 रुपए बढ़कर 1,071 पर बंद हुआ। अपोलो हॉस्पिटल 219 रुपए की बढ़त के साथ 4,487 पर बंद हुआ। आईसर मोटर्स 135 रुपए की बढ़त के साथ 3311 पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस, अडाणी एंटरप्राइज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फींसर्व, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम, भारती एयरटेल, M&M, डीविस लैब, यूपीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, टाटा स्टील, नेस्ले, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, विप्रो, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, एसबीआई, इंफोसिस, और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
एचयूएल का शेयर प्राइस 31 रुपए घटकर 2548 पर बंद हुआ। सनफार्मा 11 रुपए घटकर 995 पर बंद हुआ। आईटीसी 4 रुपए गिरकर 382 पर बंद हुआ। लार्सन 16 रुपए फिसलकर 2175 पर बंद हुआ। इसके अलावा ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
गौतम अडाणी ग्रुप के शेयर कल से मुनाफे का कारोबार कर रहे हैं। अडाणी एंटरप्राइज, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी विल्मर, अंबुजा सिमेंट, एसीसी, और एनडीटीवी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। कल अडाणी ने अडाणी एंटरप्राइज के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तीमाही के रिजल्ट जारी किए थे। ग्रुप को हुए मुनाफे के बाद कल ही अडाणी ग्रुप के शेयर में उछाल आ गया था।
ये भी पढ़ें :- Adani Enterprises Q3 Result: दिसंबर की तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ₹820 करोड़ की कमाई, नतीजे के बाद शेयर चढ़े
Most Search Travel Destinations On Google By Indians: घूमने-फिरने का शौक भला किसे नहीं होता…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली चुनाव से पहले विपक्षी एकता को झटका देते…
ब रिपब्लिकन नेता वैलेन्टिना गोमेज ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने अवैध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Government Job Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर…
Khalistani Indian supporters clash: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच…
Pushpa 2 Hyderabad Stampede Case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' के…