इंडिया न्यूज, Kanpur News। Kanpur dispute: शुक्रवार को नमाज के बाद कानपुर के बेकनगंज इलाके में बवाल हो गया। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद साहब (paigambar mohammad) पर की गई टिप्पणी से लोगों में रोष था। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग बाजार बंद करा रहे थे। जब दो समुदाय के लोग आमने-सामने हुए तो पथराव शुरू हो गया। हिंसा को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंकने (Stone pelting in kanpur) शुरू कर दिए।
बता दें कि जुमे की नमाज के दौरान ज्यादातर मस्जिदों में हुई तकरीरों में कहा गया कि वे मोहम्मद साहब (paigambar mohammad) पर की गई किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, मुस्लिम संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान भी किया।
वहीं पुलिस की ओर से नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। फिर भी लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान परेड चौराहा पर लगभग एक हजार लोग इकट्ठा हो गए और बवाल शुरू कर दिया। पुलिस तंग गलियों में घुसकर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।
बता दें कि 4 घंटे तक उपद्रव चलने के बाद परिस्थितियों को काबू किया गया। पुलिस ने 22 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। वहीं, कानपुर उपद्रव पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी अनुसार जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना के बाजार में आए। दुकानें बंद करने का दबाव बनाने लगे। दूसरे धर्म के लोगों ने दुकान बंद करने से मना किया था। नमाजियों के बीच शामिल कुछ अराजक तत्वों ने सबसे पहले चंद्रेश के हाता में घुसकर पथराव किया था। जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।
वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने तमंचों से फायर भी किए। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद तिवारी भी मौके पर आ गए।
पुलिस ने परिस्थिति पर काबू पाने के लिए कई राउंड फायर भी किए। पुलिस ने पूरे एरिया को चारों ओर से घेर लिया है। अभी कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं स्थिति पर काबू पाने के लिए लगभग 12 थानों का फोर्स मौके पर भेजा गया। इस पथराव (Stone pelting in kanpur) में करीब 7 लोग घायल हुए हैं। जो उपचाराधीन हैं।
यूपी सरकार ने डीजीपी और एडीजी एलओ को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद 2 कंपनी पीएसी और 1 प्लाटून कानपुर भेजी जा रही है। साथ ही, उच्च अधिकारी भी कानपुर में माहौल संभालने के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं, डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है। पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। साजिश करने वालों की पहचान की जा रही है।
महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है। उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार करना चाहिए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।
कांग्रेस ने ट्विटर (Congress) पर लिखा भाजपा (BJP) ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं, अब वे रंग दिखा रहे हैं। कितनी गंभीर बात है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क गई। यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है। आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाएं रखें।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे सीएम मान, आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने का परिजनों को दिलाया भरोसा
ये भी पढ़े : सिंगर केके को मौत से पहले हो गया था यह अंदेशा, सामने आई मौत की वजह!
ग्रामीणों का गुस्सा बना मौत का कारण India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के…
India News (इंडिया न्यूज़),Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में हुए चर्चित कैश कांड के केंद्र…
Karnataka Buffalo Dispute: कर्नाटक में एक भैंस के मालिकाना हक को लेकर दो गांवों के…
Varun Dhawan Movie Baby John Twitter Review: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj News: नए साल को लेकर महाकुंभनगरी में मंदिरों और प्रमुख स्थलों…
India News (इंडिया न्यूज़),Atal Bihari Vajpayee: जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को श्रद्धेय…