Stone Pelting Case On Bike Rally : केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से देश में तनाव : सीएम अशोक गहलोत

  • करौली में हिन्दू नववर्ष की बाइक रैली पर पत्थर, जबकि अजमेर में चेटीचंड के जुलूस पर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर फूल बरसाए गए
  • करौली के अपराधियों को गहलोत सरकार का संरक्षण : सतीश पूनिया
  • अबूधाबी में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर

कल्पना वशिष्ठ, जयपुर।
Stone Pelting Case On Bike Rally : 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर जब राजस्थान के करौली में बाइक रैली निकल रही थी, तब कुछ समाजकंटकों ने रैली पर पत्थर फेंके। इस पत्थरबाजी में करौली कोतवाली के थानाधिकारी सहित चार पुलिस कर्मी और 30 अन्य लोग जख्मी हो गए।

उपद्रवियों ने एक दर्जन दुकानों को आग लगा दी तथा करीब दो दर्जन दुकानों में जमकर तोडफोड़ की। घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने 4 अप्रैल को रात 12 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया तथा इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी है।

एक तरफ पत्थर तो दूसरी ओर फूल Stone Pelting Case On Bike Rally

करौली में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि हिन्दू नव वर्ष को उत्साह से मनाना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। एक ओर करौली में हिन्दू समुदाय की बाइक रैली पर पत्थर फेंके गए, वहीं हिन्दू नववर्ष और भगवान झूलेलाल की जयंती पर निकलने वाले चेटीचंड के जुलूस पर 2 अप्रैल को ही अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर पुष्प वर्षा की गई।

इस परंपरा को दरगाह के प्रमुख खादिम सैयद अब्दुल गनी गुदेर्जी वर्षों से निभा रहे हैं। न केवल पुष्प वर्षा हो रही है, बल्कि जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों की दस्तारबंदी की जाती है। गनी गुदेर्जी खुद अपने हाथों से हिन्दुओं के सिर पर पगड़ी बांधते हैं।

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने दिया भाईचारे का पैगाम : गनी गुदेर्जी

2 अप्रैल को दरगाह के बाहर गनी गुदेर्जी के साथ राजस्थान नागरिक बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन भी उपस्थित रहे। गनी गुदेर्जी का कहना है कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने भाईचारे का जो पैगाम दिया, उसके अनुरूप वे प्रतिवर्ष चेटीचंड के जुलूस का दरगाह के बाहर स्वागत करते हैं। इस परंपरा के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829071897 पर गनी गुदेर्जी से ली जा सकती है।

देश का माहौल खराब : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Stone Pelting Case On Bike Rally

3 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर में मीडिया से संवाद करते हुए करौली के प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जाए। लेकिन इसके साथ ही गहलोत ने करौली के प्रकरण के संदर्भ में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की एनडीए सरकार पर भी हमला बोला।

गहलोत ने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से देश का माहौल खराब है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ता जाति और धर्म की राजनीति करते हैं इसलिए दंगे फसाद होते हैं। 2014 में भाजपा को देश में मात्र 31 प्रतिशत वोट मिले थे। यानी 69 प्रतिशत लोग नरेंद्र मोदी को नहीं चाहते थे।

गहलोत ने कहा कि सरकार बना लेना का मतलब यह नहीं कि पूरा देश साथ है। हमें असहमत लोगों को भी साथ लेकर चलना होगा। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता है जो एनडीए सरकार की खिलाफत कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस संघर्ष को विपक्ष को गंभीरता से लेना चाहिए।

सरकार का संरक्षण : प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया Stone Pelting Case On Bike Rally

करौली में हुई हिंसक घटनाओं के संदर्भ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण है, इसलिए अपराधियों की गिरफ्तारी में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हिन्दुस्तान में हिन्दू नववर्ष के मौके पर बाइक रैली में पत्थर फेंके जाएंगे तो फिर संबंधित प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, इसलिए करौली में समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक रैली पर पत्थर फेंके। पत्थर फेंकने वालों को पता है कांग्रेस के शासन में उनका कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। पूनिया ने कहा कि गहलोत अपने तुष्टीकरण के बयानों से माहौल खराब कर रहे हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।

अबू धाबी में बन रहा हिन्दू मंदिर

एक ओर जहां राजस्थान के करौली में हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली बाइक रैली पर पत्थर फेंके जा रहे हैं, तो वहीं मुस्लिम देश यूएई में एशिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बन रहा है। अबू धाबी में निमार्णाधीन इस हिन्दू मंदिर के लिए यूएई के प्रिंस क्राउन ने 50 एकड़ भूमि नि:शुल्क दी। 35 एकड़ भूमि पर भारत की सनातन और अध्यात्म की संस्कृति के अनुरूप भव्य मंदिर बनेगा। Stone Pelting Case On Bike Rally

अबू धाबी के रेगिस्तान में बनने वाले इस हिन्दू मंदिर में भारत की तीनों प्रमुख नदियों के स्वरूप को दिखाया जाएगा। जिस प्रकार हरिद्वार में गंगा के किनारे महाआरती होती है, उसी प्रकार अबू धाबी के मंदिर परिसर में भी महाआरती प्रतिदिन होगी। इस मंदिर में हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है।

मंदिर की दीवारों पर लगाया जा रहा राजस्थान का पिंक पत्थर Stone Pelting Case On Bike Rally

मंदिर की बाहरी दीवारों पर राजस्थान के करौली क्षेत्र का ही पिंक पत्थर लगाया जा रहा है। इसी प्रकार अंदर इटली का सफेद मार्बल लगाया जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण स्वामी नारायण संस्थान द्वारा किया जा रहा है। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान में 2 हजार श्रमिक प्रतिदिन गुलाबी पत्थर पर नक्काशी का काम कर रहे है। इन पत्थरों पर भारत की वास्तुकला के चित्रण हो रहा है।

जहाज के जरिए आबूधाबी लाए जाते हैं पत्थर

नक्शा के बाद इन पत्थरों को पानी के जहाज के जरिए आबूधाबी लाया जाता है। प्रवक्ता ने उम्मीद जताई की इसी वर्ष यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इस मंदिर की नींव वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के प्रिंस क्राउन ने संयुक्त रूप से रखी थी। मंदिर के लोकार्पण के समय भी ये दोनों अतिथि मौजूदा रहेंगे। यूएई में मंदिर को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। Stone Pelting Case On Bike Rally

Read More : Kejriwal And Mann Reached Swaminarayan Akshardham : केजरीवाल और मान ने दूसरे दिन स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए

Read More : Harpal Cheema Attack On AAP : पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम जनता के साथ फ्राड कर रही मोदी सरकार

Read Also : In The Pak Parliament, Imran Played On The Wishes Of The Opposition, Cleverly Saved The Chair : पाक संसद में इमरान ने विपक्ष के अरमानों पर फेरा पानी, चतुराई से बचा ली कुर्सी, जानें कैसे?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Recent Posts

UPPSC PCS: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा! 5.76 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री…

14 minutes ago

‘किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…’ जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख

बयान में आगे कहा गया कि, 'पाकिस्तान ने कभी भी किसी भी रूप या तरीके…

14 minutes ago

MP Weather Update: 25 दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर, IMD ने बारिश, कोहरे और शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…

52 minutes ago

ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?

Sign Of Damaged Liver: लिवर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के…

58 minutes ago