इंडिया न्यूज, चेन्नई, (Stopping The Ambulance) : एम्बुलेंस रोक कर सूबे के एक मंत्री के काफिले को पास कराने को लेकर उठे सवाल पर पुलिस को सफाई देनी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तमिलनाडु के कुंभकोणम में सूबे के एक मंत्री के काफिले को पास कराने के लिए एक एम्बुलेंस को पुलिस ने थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।

वायरल वीडियो को देखकर उठने लगे तरह-तरह के सवाल

वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के सवाल उठाने के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी पर सवाल उठाने लगे। जिससे पुलिस को इस मामले में सफाई देनी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि विपरीत दिशा से आ रही एम्बुलेंस को वाहनों के धक्के से बचाने के लिए ऐसा किया गया।

पुल पर वाहनों को एक समय में एक ही दिशा में चलने की थी अनुमति

इस मामले में कुंभकोणम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंत्री का वाहन एक किलोमीटर लंबे पुल को पार करने वाला था। इसी दौरान एक एम्बुलेंस आ गई। अधिकारी ने कहा कि एम्बुलेंस को इसलिए रोका गया क्योंकि पुल पर वाहनों को एक समय में एक ही दिशा में चलने की अनुमति थी। इसलिए पुलिस को मजबूरन एम्बुलेंस को रोकनी पड़ी।

ये भी पढ़े : भारत गौरव ट्रेन से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा 24 अगस्त से