Story Of Malala Yousafzai
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जिस उम्र में बच्चे अक्सर अपने माता पिता से अपनी मांगें पूरी करवाने की जिद किया करते हैं, उस उम्र में पाकिस्तान की एक लड़की ने दूसरी लड़कियों के लिए हक लड़ाई शुरू की और लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना शुरू किया। इस लड़ाई उस नन्ही बच्ची को तालिबान ने गोली भी मारी। हम बात कर रहे हैं सबसे कम 17 वर्ष की उम्र में शांति का नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाली मलाला यूसुफेजई की, जिन्होंने हाल ही में शादी कर ली है।
100+ Unique Quotes by Malala Yousafzai
मलाला यूसुफेजई का जन्म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात में हुआ। 2007 से 2009 तक तालिबान ने स्वात घाटी पर अपना कब्जा कर लिया था। तालिबानियों के डर से लोगों ने अपनी लड़कियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं, 400 से ज्यादा स्कूल बंद हो गए थे। इसमें मलाला का स्कूल भी शामिल था। मलाला उस वक्त 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। यही से शुरू हुई मलाला के संघर्ष की कहानी।
मलाला यूसुफजई शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी। सिर्फ 11 साल की उम्र में मलाला ने पेशावर में नेशनल मीडिया के सामने एक ऐसा भाषण दिया जिसने सभी को हैरान और तालिबान को परेशान कर दिया था। इस भाषण का शीर्षक था हाउ डेयर द तालिबान टेक अवे माय बेसिक राइट टू एजुकेशन? इस घटना ने मलाला की जिंदगी बदल कर रख दी। इसके बाद मलाला सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरे विश्व में भाषण देने और लोगों को जागरूक करने जाने लगी। छोटी सी उम्र में ही मलाला ने यूएन में भी भाषण दिया था।
तालिबान लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ था। इसलिए उन्होंने लड़कियों के कई स्कूल बंद कर दिए थे। इसी कारण मलाला और उसकी सहेलियों की शिक्षा भी प्रभावित हुई थी। यह बात मलाला को चुभ सी गई थी। मलाला ने तालिबान को जवाब देने की ठान ली, इस लड़ाई में मलाला ने कलम को अपना हथियार बनाया और डायरी लिखना शुरू किया।
2009 से Malala Yousafzai ने बीबीसी के लिए एक डायरी लिखी, जिसमें उन्होंने स्वात घाटी में तालिबान की करतूतों की सारी पाल खोल कर रख दी। मलाला ने इसमें जिक्र किया था कि टीवी देखने पर रोक के चलते वह अपना पसंदीदा भारतीय सीरियल राजा की आएगी बारात नहीं देख पाती थी। इससे तालिबानी बौखला उठे।
मलाला की डायरी से तालिबानियों को सांस लेना मुश्किल हो रहा था। इसी कारण तालिबानियों ने 9 अक्टूबर, 2012 को मलाला को स्कूल बस के अंदर सीधे सिर पर गोली मार दी थी। पहले आतंकियों ने मलाला की स्कूल बस पर कब्जा किया और फिर लड़कियों से पूछा कि मलाला कौन है।
तभी बाकी कुछ लड़कियां बिना कुछ बोले मलाला की ओर देखने लगी और इतने में ही एक आतंकी ने मलाला के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया। पूरी विश्व में मलाला के स्वस्थ होने की दुआएं की गई और आखिरकार मलाला वहां से स्वस्थ होकर पाकिस्तान लौट आई।
एक बार मलाला यूसुफजई एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के बाद विवादों में आ गई थी। मलाला ने वोग मैगजीन को इंटरव्यू दिया था जिसमें शादी और पार्टनरशिप पर बातचीत की गई थी। Malala Yousafzai की फोटो इस ब्रिटिश फैशन मैगजीन वोग के जुलाई अंक के कवर पेज पर आई थी।
इसमें मलाला ने कहा था कि मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि लोग शादी क्यों करते हैं. अगर आपको जीवनसाथी चाहिए तो आप शादी के कागजों पर दस्तखत क्यों करते हैं, यह एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती? इस बयान के बाद पाकिस्तान और सोशल मीडिया में मलाला का काफी विरोध भी हुआ था। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं हुआ था। मलाला यूसुफजई का दिया गया लगभग हर बयान पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन जाता है।
Also Read : मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी
छोटी से उम्र में ही लड़कियों की शिक्षा के हकों की लड़ाई लड़ने वाली मलाला के नाम पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक दिवस भी घोषित किया हुआ है। मलाला के 16वें जन्मदिन पर यूएन ने 12 जुलाई को मलाला दिवस घोषित किया है।
मलाला को 10 दिसंबर 2014 के दिन दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नॉर्वे में आयोजित हुआ। इसमें भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रुप से नोबले पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वक्त मलाला की उम्र सिर्फ 17 वर्ष थी। इस तरह मलाला सबसे कम उम्र में नोबेल प्राप्त करने वाली विजेता बन गईं।
Read More : Malala Yousafzai’s Statement आतंकवाद आखिर आतंकवाद ही होता है : मलाला यूसुफजई
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…