India News (इंडिया न्यूज), IMD Weather Update: मौसम करवट लेने को तैयार है। इसके बाद भी देश के कई राज्यों में तेज बरसात अपना कहर बरपा रही है। 3 महीनों से झमाझम बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।मौसम विभाग ने मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दिए हैं। विभाग की मानें तोदक्षिण-पूर्वी मानसून की वापसी में लगभग 8 दिन रह गए हैं। आने वाले 2-3 दिनों में पूर्वोत्तर और देश के अन्य क्षेत्रों से वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

मानसून की विदाई

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार हर साल मानसून (Today Weather Update) आमतौर पर 17 सितंबर को वापसी कर लेता है। लेकिन इस साल यह 25 सितंबर से वापस जा रहा है। देश में कहीं- कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती हैं। इस बार चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 20 से 40 प्रतिशत अधिक है। वहीं मणिपुर, मिजोरम, झारखंड, बिहार और केरल जैसे राज्यों में हल्की से कम बारिश हुई।

दक्षिणी राज्यों में हो रही बारिश

मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ हिस्सों में अभी बारिश (IMD Weather Update of 28 September 2023) जाने को तैयार नहीं है। बात करें तमिलनाडु की तो इस हफ्ते शनिवार तक बारिश होने के आसार हैं। कहीं पर हल्की से  भारी बारिश किसी जगह पर देखने को मिल सकती है।

मध्य भारत में बूंदा बांदी

देश के पश्चिमी हिस्से में  मंगलवार से शुक्रवार (IMD Weather Update of 28 September 2023) तक कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में शनिवार तक व्यापक रूप से भारी बरसात ने जीना मुहाल कर रखा है। इस दौरान  कहीं पर गरज के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं मध्य भारत में, शनिवार को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश अपना कहर बरपाएगा। इसी के साथ बादलों की गरज आपको डरा सकती है।

Also Read:-