होम / Opposition Meeting: पटना में शामिल विपक्षी पार्टियों की कितनी है ताकत? जानें संसद से विधानसभा तक के आंकड़े

Opposition Meeting: पटना में शामिल विपक्षी पार्टियों की कितनी है ताकत? जानें संसद से विधानसभा तक के आंकड़े

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 23, 2023, 5:51 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting, पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षा दलों की बैठक हो रही है। सभी विपक्षी दल साल 2024 में बीजेपी और एनडीए को रोकना चाहते है। आज किस पार्टी (Opposition Meeting) की कितनी ताकत है यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि दलों की संख्या भले अधिक हो लेकिन आज भी संख्या के ताकत के लिहाज से बीजेपी की ताकत ज्यादा है।

  • करीब 15 दल शामिल
  • 150 लोकसभा सांसद
  • 9 राज्यों में सरकार

विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम नीतीश कुमार ने शुरू की थी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की बात करें तो पार्टी बिहार के साथ ही पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी उनके विधायक है। बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर जेडीयू के पास है, साथ ही 45 विधायक और 23 एमएलसी हैं।

राजद सबसे बड़ा दल

आरजेडी का लोकसभा में कोई सांसद नहीं है। हालांकि, बिहार विधानसभा में राजद सबसे बड़ा दल है और उसके 79 विधायक है। बिहार सरकार में कांग्रेस भी शामिल है। लोकसभा में कांग्रेस के 49 सांसद हैं। कांग्रेस पार्टी की हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार है।

7 राज्यों में कांग्रेस सरकार

कांग्रेस बिहार के साथ ही झारखंड में भी सत्ताधारी गठबंधन में शामिल है। बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक और झारखंड में 18 विधायक है। झारखंड सरकार में कांग्रेस पार्टी में 4 मंत्री भी है। बिहार सरकार में कांग्रेस के दो मंत्री शामिल है। कांग्रेस-डीएमके की तमिलनाडु में गठबंधन की सरकार है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लोकसभा में 23 सदस्य हैं और पश्चिम बंगाल में पार्टी सत्ता में है।

लोकसभा में दलों की संख्या

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा- 1
  • समाजवादी पार्टी – 3
  • एनसीपी- 5
  • शिवसेना यूबीटी- 6
  • आम आदमी पार्टी -1
  • भाकपा माले -0
  • भाकपा -2
  • माकपा – 3
  • डीएमके -24
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस -3
  • पीडीपी- 00

विधानसभा में स्थिति मजबूत

सभी विपक्षी दलों की संख्या मिलाकर 150 के आसपास है। सभी दलों की नौ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में  सरकार है। लोकसभा के मुकाबले विधानसभा चुनाव में इनका मजबूत जनाधार रहा है। राज्यसभा में की बात करे तो कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। उसके पास 31 सांसद है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10, टीएमसी के 12, डीएमके के 10, आरजेडी के 6, माकपा के 6, जेडीयू के 5 और एनसीपी के 4 राज्यसभा सांसद हैं। शिवसेना यूबीटी के तीन, समाजवादी पार्टी के तीन,भाकपा के दो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो राज्यसभा सांसद हैं।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.