होम / भूकंप के तेज झटके से थर्राया ईरान ,7 लोगों की मौत लगभग 440 लोग घायल

भूकंप के तेज झटके से थर्राया ईरान ,7 लोगों की मौत लगभग 440 लोग घायल

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 29, 2023, 9:41 am IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Earthquake in Iran):  ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोए शहर में शनिवार रात भूकंप के तेज झटके ने काफी तबाही मचाई है जिससे भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 23:44:44 बजे (यूटीसी+05:30) आया है वहीं,  भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टीआरटी वर्ल्ड के मुताबिक, भूकंप में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 440 लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। खोए के अलावा आस-पास के कई शहरों में झटके आए।

ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार भूकंप के झटके काफी तेज थे और ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई इलाकों में महसूस किए गए। पड़ोसी पूर्वी अजरबैजान की प्रांतीय राजधानी तबरेज सहित कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। खोय, खोय काउंटी का एक शहर है जो ईरान के पश्चिम अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है।

Also Read: अरे वाह! कभी पाकिस्तान से भारत आने में सिर्फ 4 रुपए लगते थे

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.