India News (इंडिया न्यूज),Udaipur murder Case: राजस्थान के उदयपुर में चाकू कांड में घायल हुए छात्र ने ज़िन्दगी से लड़ते लड़ते दम तोड़ दिया है। दरअसल, उदयपुर में पिछले कुछ दिनों पहले सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिस दौरान एक छात्र पर ताबड़ तोड़ चाकू से हमला किया गया था लेकिन सोमवार को शिवराज ने दम तोड़ दिया।15 साल के मासूम छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खबर के आने के बाद राजस्थान में तनाव का माहौल बन गया है, लोग अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे हैं। देवराज की मौत की खबर सुन कर परिवार वालों का बुरा हाल है वहीं, पोस्टमार्टम के बाद देवराज का शव परिवार को सौंप दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ आज देवराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई है।

  • मौत से कुछ समय पहले बहन ने कलाई पर बांधी थी राखी
  • जानिए क्या है पूरा मामला

‘ममता बनर्जी ने दुष्कर्म पीड़िता का रेट कार्ड कर रखा है तय..’, ट्रेनी डॉक्टर के वकील ने CM पर लगाये कई बड़े आरोप

मौत से कुछ समय पहले बहन ने कलाई पर बांधी थी राखी

बताया जा रहे है कि मौत से कुछ समय पहले ही बहन ने चाकू कांड में घायल हुए छात्र के हाथ पर राखी बांध कर उसकी रक्षा का वादा किया था। मिडिया को इस बात की सुचना उदयपुर के जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने दी थी। बताया जा रहा है कि देवराज की बहन सुहानी और उसकी चचेरी बहनों ने दोपहर करीब 2:15 बजे उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। राखी बांधने के करीब 45 मिनट बाद ही उन बहनों के भाई ने आखरी बार साँस ली।

Dawood Ibrahim-Chhota Rajan की दुश्मनी, अपहरण और बेटी की शादी, इस किताब ने खोले अंडरवर्ल्ड के खोले कई बड़े राज

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार (16 अगस्त) को किसी बात को लेकर नाबालिग छात्र देवराज और उसके साथी छात्र के बीच कुछ अन-बन हो गई थी। उसी बात को लेकर उसके ही साथी ने देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के कुछ देर बाद से ही शहर में तनाव का माहौल बन गया और इस घटना ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था, और उसके साथ साथ उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था।

इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थो। वहीं, एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ भी की थी। बाद में तनाव ज्यादा बढ़ गया और राज्य सरकार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना पढ़ा। इसके साथ ही उदयपुर में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी । लेकिन छात्र की मौत के बाद वापस से तनाव का माहौल बन गया है।

‘उसे अभी फांसी पर लटका दो या…’,Kolkata Rape Case के आरोपी संजय रॉय की सास ने खोले ये बड़े राज