आजकल की महिलाएं किसी भी एक्ट्रेस से कम स्टाइल की जानकारी नहीं रखती हैं। लेटेस्ट डिजाइन और नए ट्रेंड्स की पूरी जानकारी रखना महिलाएं बेहद पसंद करती हैं। चोकर नेकलेस आजकल काफी चलन में दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं जमकर इसे स्टाइल करना पसंद कर रही हैं। आप किस तरह से चोकर को कैरी कर के दिख सकती हैं बेहद लाजवाब-

वी-नेक ब्लाउज के साथ

इस तरह का ब्लाउज डिजाइन देखने में बेहद बोल्ड और यूनिक दिखाई देता है।

ऐसे स्टाइल के ब्लाउज के साथ आप कुंदन वर्क वाले चोकर को स्टाइल करें।

इसके लिए कोशिश करें कि आप मल्टी-कलर के चोकर को चुनें।

साथ ही ऐसे चोकर के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए लो पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुनें।

बंद गले के ब्लाउज के साथ

अगर आपकी साड़ी का ब्लाउज ऊपर तक बंद है तो आप हैवी चोकर को पहन सकती हैं।

ऐसा करने पर आपका लुक बेहद यूनिक और क्लासी दिखाई देगा।

इसके लिए आप कोई भी सिंपल प्लेन ब्लाउज को चुन सकती हैं।

साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बड़े साइज वाले गोल स्टड्स इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।

 

डीप नेक ब्लाउज के साथ

ऐसे ब्लाउज के साथ अक्सर गले के चोकर को कैरी किया जाता है।

ऐसा इसलिए ताकि आपका नेक खाली-खाली सा न लगे।

इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं।

साथ ही लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इयररिंग्स को स्किप भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़े- Twitter इस्‍तेमाल करने के लिए सभी यूजर्स को देना पड़ सकता है पैसा, Elon Musk सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करने का कर रहे प्लान