इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Submission of Life Certificate Date Extended : सरकारी पेंशनभोगियों की लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की अंतिम तारीख को 30 नवंबर से बढ़ा कर 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 1 दिसंबर, 2021 को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से तारीख को आगे बढ़ाने की घोषणा की।
बता दें कि पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन को निरतंर लेने के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अति आवश्यक होता है। तभी वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस जीवन प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें नियमित रूप से पेंशन मिलती रहती है। डिपार्टमेंट आफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने एक आफिस मेमोरेंडम जारी करते हुए इसकी घोषणा की है।(Submission of Life Certificate Date Extended)
डिपार्टमेंट आफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने कहा है कि कई सारे राज्यों में चल रहे कोविड-19 माहामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए मौजूदा समय सीमा को आगे बढ़या जाए। अब केंद्र सरकार के सभी पेंशनर्स 31 दिसंबर 2021 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि पीडीए शाखाओं में उचित व्यवस्था और सामाजिक दूरी के उपायों को सुनिश्चित करेगा और भीड़भाड़ को रोकेगा। यदि आप शाखा में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंकिंग अलायंस सेवा के जरिए भी घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले पेंशनर्स की सुविधा के लिए यूनिक फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी लॉन्च किया है। यह पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट के प्रूफ के तौर पर काम आएगी। फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी चेहरा पहचानने वाली एक खास तकनीक है। चेहरा पहचानने वाली इस टेक्नोलॉजी की मदद से पेंशनर्स के जीवित होने की पुष्टि की जा सकेगी।
Also Read : How Coronavirus Omicron Variant Discovered कैसे फैला ओमिक्रॉन जानिए पूरी कहानी
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…