इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Success Story कहते हैं जिसने मुकाम हासिल करना हो वह हर बाधा को पार कर अपनी राह तैयार कर लेता है। ऐसा ही कर दिखाया है Himachal Pradesh में जन्मे क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler के CEO Jai Chaudhary (बचपन का नाम Jagtar Singh) ने। एक छोटे से गांव में जन्मा यह शख्स आज अरबपति बन गया है और उनके शुरूआती सफर की बात करें तो वह दीये की रोशनी में पढ़े हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2021 (Hurun India Rich List-2021) में उनका नाम दसवें स्थान पर है। उनकी संपति एक लाख 21 हजार 600 करोड़ बताई गई है। छोटे से कस्बे से निकले किसी व्यक्ति के लिए इतनी बड़ी कंपनी बना देना कोई खाला जी का घर नहीं है।
Jai Chaudhary Una जिले के पनोह गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1959 में गांव के किसान Bhagat Singh Chaudhary के यहां हुआ। बचपन में उनका नाम Jagtar Singh रखा गया। थोड़े बड़े हुए तो उन्हें स्कूल भेजा गया। वे अपने भाइयों के साथ स्कूल जाने के लिए चार किलोमीटर पैदल चलते थे। चार किलोमीटर जाना और 4 किलोमीटर आना, मतलब रोजाना आठ किलोमीटर पैदल।
जब Jai Chaudhary स्कूल में पढ़ते थे तब उनके गांव में लाइट नहीं पहुंची नहीं थी और वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे। यदि कोई सवाल या बात उनके दिमाग में अटक जाती थी तो उसका उत्तर पाने तक वे चैन से बैठते नहीं थे। उनके बड़े भाई Daljeet Chaudhary ने का कहना है कि स्कूल में जब आधी छुट्टी होती थी तो बाकी बच्चे खेलते थे, मगर Jai Chaudhary अपने टीचर के पास पहुंच जाते थे। उनका नाम हमेशा टॉपर लिस्ट में शुमार रहता था, जैसा कि आज भी हुरुन की लिस्ट में है।
Jai Chaudhary ने बीएचयू (BHU) से अपनी ग्रेजुएशन की और उसके बाद 1982 में University of Cincinnati of America से एमबीए (MBA) की डिग्री ली। Cincinnati में पढ़ाई करने के लिए उन्हें Scholarship मिली थी। इसकी बाबत वे विदेश जाकर पढ़ पाए। बताया जाता है कि टाटा कंपनी की तरफ से उनकी पढ़ाई की फंडिंग हुई थी।
Jai Chaudhary ने अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद आईबीएम (IBM) और यूनिसिस जैसी बंड़ी कंपनियों में काम किया। 2008 में उन्होंने Zscaler की शुरूआत की। यह कंपनी Cyber Security मुहैया करवाती है। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां उनकी सेवाएं लेती हैं। 2018 में Zscaler का IPO आया और ये एक Nashdaq लिस्टेड कंपनी बन गई। पिछले दो सालों में कंपनी ने बहुत अच्छा काम किया है। दरअसल, कोविड-19 के दौरान वर्क फ्रॉम होम की जरूरत के मद्देनजर लगभग हर कंपनी को Cyber Security की जरूरत महसूस हुई और उन्होंने Zscaler का रुख किया।
Forbes की सूची में दुनिया की 2000 बेहतरीन कंपनियों में से लगभग 400 कंपनियां जी स्केलर की सेवाएं लेती हैं। इसमें सीमन्स (Semmens) और नेशनल हेल्थ सर्विस (UK) जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। Zscaler अपने ग्राहकों को दुनिया की सबसे सुरक्षित साइबर सिक्योरिटी देने का दावा करती है।
Read More : Concentration is the only Key to Success एकाग्रता ही सफलता की एकमात्र कुंजी है
Read More : 5 Laws of Success : सफलता के 5 नियम, जो आपको शर्तिया कामयाबी दिलाएंगे
Read More : three criteria of a successful life सफल जीवन की तीन कसौटियां
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…