इंडिया न्यूज, Kanpur News। Sufi Khanqah Association : सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर मजीदी को पाकिस्तानी बरेलवी कट्टरपंथी मुल्ला आसिफ अशरफ जलाली के बेटे चौधरी सूफियान ने फोन पर धमकाया है।

इस दौरान उसने हिंदूस्तान को पाकिस्तान बनाने की धमकी भी दे डाली। वहीं बताया जा रहा है कि मुल्ला जलाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी डाला है। इस वीडियो में उसने एसोसिएशन को धमकी देते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है।

वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री का नाम लेने का दावा किया

इसके अलावा सूफी खानकाह एसोसिएशन के सदर सूफी मजीदी ने दावा करते हुए कहा कि अशरफ ने अपने चैनल पर भारत के प्रधानमंत्री का नाम भी लिया है। यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अस्थिरता पैदा कर हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बना डालेगा।

उसकी बातों से लग रहा है कि उसके लोग भारत में छिपे हुए हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे एसोसिएशन के हमले से जलाली बौखला उठा है और वह अब सूफियों की तौहीन कर रहा है।

सूफी मजीदी ने रात को किए फोन का आडियो किया जारी

सूफी मजीदी ने दावा करते हुए कहा कि शनिवार रात को पाकिस्तान से एक फोन आया था जिसका उन्होंने एक आडियो जारी किया है। फोन करने वाले ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की।

उसने कहा कि उसके पास मजीदी के सभी वीडियो हैं। यही नहीं उसने भारत को पाकिस्तान बनाने की धमकी भी दी।

बात करने वाले ने कानपुर हिंसा करवाने का दावा भी किया। इस पर मजीदी ने उसे आतंकी कहते हुए डांटा लेकिन वह भारत में पाकिस्तान बनाने की बात करता रहा।

लाल किले और ताजमहल पर सब्ज हिलाली परचम लहराने का दावा

इससे आगे आरोपी ने कहा कि वह जल्द कानपुर, दिल्ली के लाल किले पर और ताजमहल पर सब्ज हिलाली परचम लहराएगा।

एक न्यूज चैनल का नाम लेते हुए दावा किया कि उस पर हमला उसने ही करवाया था। मजीदी ने जवाब में कहा कि वह अखंड भारत बना कर रहेंगे।

उन्होंने दावा किया कि फोन करने वाला भारत विरोधी बरेलवी मुल्ला जलाली का लड़का चौधरी सूफियान है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 100 एमएम बारिश के आसार, जानें अगले 3 दिनों का मौसम हाल?
ये भी पढ़ें : कहीं राहत तो कहीं आफत बनी मानसूनी फुहारें, कई राज्यों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित, जानें आगामी मौसम का हाल?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube