महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामला
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी : योगी
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) की मौत को लेकर अभी संशय बरकार है। इस बीच उनके अंतिम दर्शनों के लिए मंगलवार को योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों की राय है कि नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को बाघंबरी पीठ में ही रहेगा। उसके बाद ही पोस्टमॉर्टम के बाद धार्मिक संस्कारों के अनुरूप उनकी समाधि का कार्यक्रम होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले में कई अहम सबूत जुटाए गए हैं और कई उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की तह तक जाया जा रहा है। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबाई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। पिटीशनर अधिवक्ता का कहना है ने प्रयागराज के डीएम और एसएसपी को भी तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी की है।
सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी प्रयागराज पहुंची हैं, जोशी ने कहा कि एक संत की आत्महत्या के मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। इसके पीछे कौन लोग हैं और कौन दोषी हैं, इसको लोकर जाचं करवाई जाएगी।
फिलहार महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में शिष्य आनंद गिरि (45) के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि शिष्य आनंद की प्रताड़ना के कारण ही महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड किया है। सोमवार को ही शिष्य आनंद से कड़ी पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं शिष्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा कि इसमें जरूर कोई बड़ी साजिश है। आंनद ने कहा कि वे हर जांच को तैयार हैं।
Also Read : Mahant Narendra Giri की मौत के राज खोलेगी Post Mortem Report
मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में उनके उस शिष्य से पूछताछ की जा रही थी, जिसने सबसे पहले उन्हें फंदे से लटका देखा और शव को उतारा था। पूछताछ के दौरान शिष्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया।
Also Read: क्या शिष्य विवाद या मठ की संपत्ति रही Narendra Giri की मौत के कारण
उधर, महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मठ पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि दी।
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…