India News (इंडिया न्यूज़) Drone: आईआईटी कानपुर ने आत्मघाती ड्रोन बनाया है। इस ड्रोन की खासियत है कि यह ड्रोन दुश्मन के ठिकाने पर जाकर खुद ही फट जाएगा। जीपीएस ब्लॉक होने की स्थिति में भी एआई की मदद से यह ड्रोन लोकेशन को तलाशेगा और लोकेशन में विस्फोट हो जाएंगा। ड्रोन छह महीने के ट्रायल के बाद पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

14 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम

बता दे कि आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सुब्रमण्यम सडरेला और उनकी टीम ने इसे विकसित किया है। डॉ. सडरेला ने बताया कि रडार में न आने के लिए इसमें स्टेल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। दो मीटर लंबा फोल्डेबल फिक्स्ड विंग वाला ड्रोन है। 14 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है। वहीं यह आत्मघाती ड्रोन भारतीय सीमा से 100 किमी की दूरी तय कर वार करेगा। 100 किलोमीटर पहुंचने में इसे 40 मिनट का समय लगेगा।’

एआई तकनीक से काम करेगा ड्रोन

प्रो. सडरेला ने कहा कि यह ड्रोन एआई तकनीक पर काम करेगा। इसमें विंग में कैमरे और सेंसर लगे हैं। एआई तकनीक की मदद से यह ड्रोन जीपीएस ब्लॉक होने के बाद भी टॉरगेट को तबाह कर देगा।

बेस स्टेशन से होगा कंट्रोल

यह ड्रोन अल्गोरिदम के हिसाब से चलता है। मतलब, यह खुद भी फैसला ले सकेगा और इसे बेस स्टेशन से रिमोट से भी नियंत्रित किया जा सकता है। ड्रोन निर्धारित टारगेट से सिर्फ दो मीटर ही भटक सकता है। यह दिन के साथ रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें-Pakistan News : इमरान खान ने चुनाव के लिए मांगी IMF से गारंटी, जानिए आईएमएफ ने क्या जवाब दिया?