Suicide In Hyderabad हैदराबाद में एक 50 साल के मजदूर ने आत्महत्या कर ली पुलिस के मुताबिक ये शख्स तीसरी बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने जब उसका हजारों रुपये का चालान काटा तो उसने सैदाबाद के अपने घर पर कीटनाशक खाकर अपनी जान ले ली। ब उसकी पत्नी ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

सुसाइड नोट में जताई नाराजगी

सोमवार 6 मार्च को पुलिस ने ए येलैया की बाइक को सीज कर दिया था। इस के साथ उस पर 9 हजार का चालान लगाया था इसके बाद वह बेहोशी की हालत में अपने घर को लौटा और उसने आत्महत्या कर ली। उसके पर्स से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें गाड़ी के चालान को लेकर नाराजगी दर्ज की गई है।

बाइक वापस न मिलने के डर से की आत्महत्या

येल्ला की पत्नी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह उसे ओवैसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बर्स में एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में उनके पति ने लिखा था कि उनके खिलाफ एक ट्रैफिक चालान जारी किया गया था और उन्हें डर था कि उनकी बाइक वापस नहीं होगी इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट से 40 झोपड़ियां जल कर राख, पुलिस कर रही मामले की जांच