India News (इंडिया न्यूज़),Ram Temple Ayodhya:दिल्ली की जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब भक्तिमय इच्छा जाहिर की है। वो अयोध्या बन रहे राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के लिए 11 किलो सोने और 101 हीरे से जड़ा मुकुट दान दान करने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए उसने जेल से एक पत्र लिखा है और मुकुट दान करने की अनुमति मांगी है। चंद्रशेखर ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को लिखी दो पेजों की चिट्ठी लिखा है।इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि वह राम लला की मूर्ति के लिए एक हीरे से जड़ा सोने की मुकुट दान करना चाहता है।
सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि वो अपने सामर्थ्य अनुसार मुकुट दान कर रहा है। उसने कहा कि वह जिस मुकुट की बात कर रहा है वो 916 कैरेट सोने से बना है और उसका वजन 11 किलो है और साथ ही ये मुकुट 101 हीरों से जड़ा हुआ है जिसमें हर एक हीरे का वजन 5 कैरेट है। सुकेश ने बताया कि वो और उसका परिवार भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त हैं और उनके लिए इस तरह का मुकुट दान करना उनका सपना सच होने जैसा है।
उसने यह भी कहा कि हमारे पास आज जो कुछ भी है, वो भगवान राम के आशीर्वाद से उनके पास है। अगर ऐसे में हमारा छोटा सा योगदान इस महान मंदिर का हिस्सा बनेगा तो ये हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद होगा।
सुकेश ने इस चिट्ठी में मुकुट बनाने वाले ज्वेलर के बारे बताते हुए कहा कि उसके खास निर्देशों के मुताबिक ही इस मुकुट को डिजाइन किया गया है। सुकेश के अनुसार सन 1900 से ज्वेलरी बनाने का काम कर रहे दक्षिण भारत के एक ज्वेलर ने ये शानदार मुकुट तैयार किया है।
इस पत्र के अनुसार सुकेश के वकील राम लला ट्रस्ट को ये मुकुट उनकी ओर से दान करेंगे। सुकेश ने अपने कानूनी सलाहकार अनंत मलिक और स्टाफ सदस्य को इसकी जिम्मेदारी दी है। वो इससे जुड़ी हर जरूरी चीज जैसे बिल, प्रमाण पत्र और कानूनी औपचारिकताओं का ध्यान रखेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…