Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखा है। इस चिट्ठी में सुकेश ने केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने लिखा कि जेल में उसकी जान को खतरा है। उसका दावा है कि सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी दी जा रही है।
आपको बता दें कि एलजी को सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से ये तीसरा लेटर लिखा गया है। सुकेश ने अपने लिखे लेटर में में उसके और आम आदमी पार्टी के बीच हुए कथित पैसे के लेन देन की पूरी जानकरी दी है। सुकेश ने ये पत्र 3 पन्नों का लिखा है जिसमें उसने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, सुकेश ने इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच की भी मांग कीह है।
सुकेश लगातर पत्र के जरिए आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। इससे पहले एलजी को लिखे लेटर में उसने सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा था कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए।
सुकेश ने कहा कि “आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था और इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी देने को जा रहा था।” सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि “केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन लगातार धमकियां दे रहा है। लेकिन मैं केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं।” सुकेश का कहना है कि जो जानकारियां मैंने दी हैं वो पूरी तरह सही हैं।
Also Read: ट्विटर की प्रीमियम सेवा भारत में जल्द होगी शुरू, ट्वीट कर एलन मस्क ने दिया जवाब
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली अभियान के तहत…
Vastu Tips for Money: देश और दुनिया में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC 2024: बिहार में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा को…
India News (इंडिया न्यूज), BJP camp office bulldozed: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…