इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में राजस्थान को छोड़कर 13 मई के बाद कहीं पर भी लू चलने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। मगर 14 मई से तापमान में लगातार गिरावट आनी शुरू हो जाएगी, यह स्थिति 24 मई तक रहेगी। हालांकि उसके बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की बढ़ौतरी होने के आसार दिख रहे हैं लेकिन केरल में मानसून के दस्तक देते ही पूरे मध्य भारत में प्री-मानसून एक्टिविटी और बारिश होने की संभावना है।
इस साल गर्मी से राहत की वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो 13 मई की शाम से अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। 11 मई से 13 मई तक बेशक पांच राज्यों में लू चलने की आशंका है, लेकिन अप्रैल जैसी भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी। आईएमडी मौसम विशेषज्ञ आरके जेनामनी ने बताया कि 13 मई की शाम से पश्चिमी विक्षोभ के असर से समूचे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान कम होना शुरू होगा।
आपको बता दें कि मई का तीसरा सप्ताह पहले दो सप्ताह की तुलना में कम गर्म रहेगा। क्योंकि 18 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा। तीसरे हफ्ते के दौरान दक्षिणी राज्यों, पूर्वोत्तर और उत्तर के पहाड़ी राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में तापमान नियंत्रण में रहेगा। हालांकि, चौथे हफ्ते में तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी, जो ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
चक्रवात तूफान ”असानी” जब ओडिशा तट पर पहुंच जाएगा तो इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू होगी। साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ 12 मई तक सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से भी 12 मई के बाद गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसे में मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत में बादलों का डेरा रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : जानिए क्यों किया जाता है तूफानों का नामकरण ?
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…