India News ( इंडिया न्यूज़ ) Maa Tujhe Salaam 2 Poster Release : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल ( Sunny Deol ) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर खूब चर्चे में हैं। बता दें अब सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की दो बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज होने वाली है। ‘गदर 2’ में जहां पिता और बेटे का प्यार देखने को मिला वहीं देशभक्ति भी देखने को मिली। देशभक्ति सेंटीमेंट से जुड़ी सनी देओल की दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल भी आ रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’, जेपी दत्ता ‘बॉर्डर 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के सीक्वल का हाल ही में नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
मां तुझे सलाम में सनी देओल के अलावा अरबाज खान और तब्बू भी थे। यह कश्मीर में तैनात मेजर प्रताप सिंह (सनी देओल) की कहानी है जो सीमा पार दुश्मनों से लड़ रहे हैं। मां तुझे सलाम 25 जनवरी 2002 को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले और गदर – एक प्रेम कथा (2001) के लगभग छह महीने बाद रिलीज हुई थी। यही वजह थी ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। देशभक्ति की भावना और अच्छे रिव्यू का फायदा मिला। हालांकि कई लोगों ने शिकायत की कि फिल्म के बीच में सनी देओल गायब थे। अब यह देखना बाकी है कि मां तुझे सलाम 2 में शुरू से आखिर तक सनी देओल ही होंगे या नहीं और दूसरे कलाकारों को लिया जाएगा। इसके अलावा मां तुझे सलाम 2 के पोस्टर में केवल प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल के नाम है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 375 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
ये भी पढ़े- अगर आपको भी है सांस लेने की समस्या, तो इन व्यायामों से बढ़ाएं अपने फेफड़ों की क्षमता
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…