India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से दिए गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन पर आल आउट हो गई। जिसकी वजह से यह मैच हैदराबाद 78 रन से हार गई। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 4 विकेट झटके।
11:55 PM, 28-APR-2024
सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार
बता दें कि 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड सिर्फ 13 रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अगली गेंद पर बैटिंग करने आए अनमोलप्रीत सिंह शून्य पर आउट हो गए। इन दोनों को तुषार देशपांडे ने आउट किया। जिसके बाद नियमित अंतराल पर SRH की विकेटों का पतन होता रहा। टीम के लिए सबसे अधिक एडेन मार्कराम ने 32 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा- 15 रन, नीतीश रेड्डी- 15 रन, हेनरिक क्लासेन- 20 रन, अब्दुल समद- 19 रन, शाहबाज अहमद- 7 रन, पैट कमिंस- 5 रन, भुवनेश्वर कुमार- 4 रन और जयदेव उनादकट- 1 रन बनाए। जिससे टीम को 78 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं CSK की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 विकेट झटके। इनके अलावा मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
09:26 PM, 28-APR-2024
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई का शुरुवात कुछ खास नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली । हालाकि वह अपने शतक से चूक गए। और 98 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डेरिल मिचेल ने 52 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 5 रन की पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार,जयदेव उनादकट और टी. नटराजन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
08:45 PM, 28-APR-2024
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार पारी खेल रहे डेरिल मिचेल को आउट कर हैदराबाद को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया। इसी के साथ मिचेल और गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी का अंत हो गया। मिचेल 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान गायकवाड़ का साथ देने शिवम दुबे आए हैं।
07:46 PM, 28-APR-2024
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। रहाणे लंबा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर खड़े शाहबाज अहमद को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 12 गेंदों पर नौ रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद गायकवाड़ का साथ देने डेरिल मिचेल उतरे हैं। चेन्नई ने तीन ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 19 रन बनाए हैं।
07:10 PM, 28-APR-2024
चेन्नई सुपरकिंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर।
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।
इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस मैच के लिए मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है।
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद गंभीर' श्रेणी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…