India News (इंडिया न्यूज), Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट में आज (गुरुवार) तीन नए जजों की नियुक्त की गई। अब सुप्रीम कोर्ट अपने 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता के साथ काम करने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के माध्यम से दिया है।
- विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी जानकारी
इन जजों की सिफारिश
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से 3 मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सिफारिश की गई थी। जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता के नाम की सिफारिश की गई थी। आज इनहीं तीनों जजों को जज बनाया गया है।
क्या है कॉलेजियम सिस्टम
कॉलेजियम सिस्टम की बात करें तो हमारे देश के संविधान में इस सिस्टम का कोई जिक्र नही है। यह सिस्टम 28 अक्टूबर 1998 को 3 जजों के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के जरिए लागू किया गया था। इस सिस्टम की माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों का एक फोरम जजों की नियुक्ति और तबादले की सिफारिश करता है।
Also Read:
- Rahul-Varun Gandhi: राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-तीन D पर चलने वाली सरकार
- Ashutosh Tandon: यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज