India News(इंडिया न्यूज),Supreme Court: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के आसार दिखने लगे है जहां अंतरिम जमानत याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिस दौरान शीर्ष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। जानकारी के लिए बता दें कि, शीर्ष अदालत में याचिका पर फैसला देने में हाई कोर्ट की देरी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की दो सदस्यीय पीठ ने झामुमो नेता की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने ईडी को नोटिस जारी कर 6 मई तक जवाब मांगा. कोर्ट ने कहा कि मामले में सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. यह आदेश 28 फरवरी को सुरक्षित रख लिया गया था। वहीं सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अरुणाभ चौधरी ने कहा कि वे मामले में अंतरिम जमानत चाहते हैं। बता दें, अब इस मामले की सुनवाई मई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर भूमि घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। पूर्व सीएम फिलहाल न्यायिक हिरासत में रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैंय़ इस मामले में सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी को हाई कोर्ट ने एक और हफ्ते का समय दिया था।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…