India News(इंडिया न्यूज),Supreme Court: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के आसार दिखने लगे है जहां अंतरिम जमानत याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिस दौरान शीर्ष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। जानकारी के लिए बता दें कि, शीर्ष अदालत में याचिका पर फैसला देने में हाई कोर्ट की देरी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है।

ये भी पढे:- Lok Sabha Election: नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने किया रोड शो, रथ पर सीएम योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद

6 मई तक मांगा जवाब

जानकारी के लिए बता दें कि, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की दो सदस्यीय पीठ ने झामुमो नेता की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने ईडी को नोटिस जारी कर 6 मई तक जवाब मांगा. कोर्ट ने कहा कि मामले में सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. यह आदेश 28 फरवरी को सुरक्षित रख लिया गया था। वहीं सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अरुणाभ चौधरी ने कहा कि वे मामले में अंतरिम जमानत चाहते हैं। बता दें, अब इस मामले की सुनवाई मई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है।

ये भी पढ़े:- Muslims Use Most Condoms Fact: मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम इस्तेमाल करते हैं! सरकारी आकड़े ने खोल दी ओवैसी के इस दावे की पोल-Indianews

जानकारी के लिए बता दें कि, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर भूमि घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। पूर्व सीएम फिलहाल न्यायिक हिरासत में रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैंय़ इस मामले में सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी को हाई कोर्ट ने एक और हफ्ते का समय दिया था।