इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Supreme Court) : सुप्रीम कोर्ट ने कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर कहा कि बार और बेंच एक ही रथ के दो पहिए है। सुप्रीम कोर्ट ने उक्त बातें वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के उस बयान पर कहा कि जब मंगलवार को उन्होंने कहा कि उनका शीर्ष अदालत में भरोसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और उनके जैसे व्यक्ति को जमीनी हकीकत परेशान करती है।
गौरतलब है कि न्यायाधीश अजय रस्तोगी और न्यायाधीश बी.वी. नागरत्ना की पीठ के समक्ष सिब्बल ने सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के मामले में बहस करते हुए कहा कि यह विवाह है जिसे बार और बेंच के बीच तोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन जमीनी हकीकत उन जैसे व्यक्ति को परेशान करती है।
न्यायाधीश रस्तोगी ने कहा कि बार और बेंच एक ही रथ के दो पहिए हैं। सिब्बल ने यह भी कहा कि वह केस हारें या जीतें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन संस्थान में विश्वास धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इस पर न्यायाधीश नागरत्ना ने कहा कि हारने वाला पक्ष क्या महसूस करता है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें भी संतुष्ट महसूस होना चाहिए। शीर्ष अदालत सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान की उस अपील पर सुनवाई कर रही थी जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।
हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के स्वार विधानसभा सीट से निर्वाचन को खारिज कर दिया था। इसमें कहा गया था कि चुनाव के दौरान अब्दुल्ला आजम का उम्र 25 वर्ष से कम था। वह उत्तर प्रदेश की विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए के योग्य नहीं थे। अब्दुल्ला खान पर 2017 के चुनावों में भाग लेने के लिए उम्र का फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र उपयोग करने का आरोप लगाया गया था और जांच में पता चलने पर निर्वाचन को खारिज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Mussoorie News: मसूरी में 16 वर्षीय नाबालिक लड़की पिछले 8 दिनों से…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: दुर्ग के भिलाई में 16 साल के नाबालिग ने 14…
मेट्रो के सामने आकर लड़की ने ना तो किया डांस और ना ही कोई एक्शन,…
India News (इंडिया न्यूज),US Election:अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Fire: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर में कांग्रेस ने कनाड़ा में रह रहे…