देश

Supreme Court: पुरुषों के लिए नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका सुनने से किया इंकार

India News (इंडिया न्यूज़), Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 3 जुलाई को एक ऐसी याचिका पर सुनवाई करने मना कर दिया। जिसमें पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग (National Commission) की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोई भी आत्महत्या नहीं करना चाहता हर मामले में अलग परिस्थितियां होती हैं यह विषय ऐसा नहीं है जिसमें कानून में कोई व्यवस्था ही नहीं है।

याचिका में एनसीआरबी के आंकड़े आए सामने

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की है। याचिका में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया था कि 2021 में आत्महत्या करने वाले पुरुषों में पारिवारिक समस्याओं के कारण तकरीबन 33.2 फीसदी और विवाह संबंधी वजहों के चलते 4.8 प्रतिशत ने अपना जीवन खत्म कर लिया था। याचिका में विवाहित पुरुषों की ओर से आत्महत्या के मुद्दे से निपटने और घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने का भी अनुरोध किया था।

पुरुषों की समस्याओं के लिए होना चाहिए आयोग

अधिवक्ता महेश कुमार तिवारी ने यह याचिका दायर की थी याचिका में कहा गया कि शादीशुदा मर्दो में आत्महत्या करने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही याचिका में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का आंकड़ा जारी किया गया है। याचिका में ये भी मांग की गई थी कि पुरुषों की समस्याओं को समझने और उनके हल के लिए एक आयोग का गठन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कश्मीर को लेकर फिर दुखी हुआ पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से हुआ परेशान, जानें वजह

Divya Gautam

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago