India News (इंडिया न्यूज), Supreme Court On Mamata Banerjee Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को देख दुनिया कांप गई। देश भर के लोगों में इस केस को लेकर कई लोगों को खिलाफ गुस्सा है। प्रिंसिपल सवालों के घेरे में तो है ही लेकिन इसके साथ ही पुलिस और सरकारी के रवैये पर भी सवाल उठ रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस केस में सुनवाई करते हुए ममता बनर्जी की सरकार पर ऐसी बात की है, जो किसी लताड़ से कम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल भी पूछा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर सुनवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन, पुलिस और राज्य सरकारी तरफ से की गई गलतियों पर उंगली उठाई। SC ने पूछा कि पीड़िता के माता-पिता को घंटों इंतजार क्यों करवाया गया। अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘यौन उत्पीड़न की क्रूरता ने अंतरात्मा को झकझोर दिया है, उसका नाम और तस्वीरें गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए प्रसारित की गई हैं’।
इसके अलावा अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर टिप्पणी करते हसुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि ‘हम यह समझ पाने में असमर्थ हैं कि राज्य सरकार अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मुद्दे को कैसे नहीं संभाल पाई’?
बता दें कि सुनवाई के दौरान सामने आया है कि केस में अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और करीब 50 FIR दर्ज हुई हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी भी गठित करने का ऐलान किया है और CBI से पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…