India News(इंडिया न्युज),Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट पीछले 42 दिनों से ग्रीष्मकालीन अवकाश पर था। 42 दिन बाद आज यानी सोमवार 3 जुलाई से सुप्रीम कोर्ट खुलेगा। जिसके बाद अब सभी इस बीच के कुछ प्रमुख घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के फैसले का इंतजार कर रहे है। जिसमें मणिपुर हिंसा और अतीक अहमद व अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच के लिए उनकी बहन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो सकती है। साथ ही समलैंगिक विवाह सहित कई अहम मामलों में निर्णय आ सकते हैं।
बता दें कि, आठ जुलाई को जस्टिस कृष्ण मुरारी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इस तरह अब कॉलेजियम को जजों के खाली पदों पर जल्द तैनाती करनी होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने नया रोस्टर भी बनाया, जिसमें नए मामले सुनने के लिए 15 बेंच बनाई हैं। चीफ जस्टिस व दो वरिष्ठतम जजों की तीन अदालतें जनहित याचिकाएं सुनेंगी। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि, पहले ग्रीष्म अवकाशकालीन बेंच ने 2,000 से अधिक मामले सुने और 700 मामलों का निस्तारण किया। वहीं, 16 जून को जस्टिस केएम जोसेफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 29 जून को जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन सेवानिवृत्त हुए। सुप्रीम कोर्ट में जजों के 34 पद स्वीकृत हैं, इनकी संख्या 31 रह गई है। जस्टिस जोसेफ और जस्टिस रस्तोगी पांच सदस्यीय कॉलेजियम के भी सदस्य थे। इनकी जगह कॉलेजियम के मुखिया चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीआर गवई व जस्टिस सूर्यकांत को शामिल किया है।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की सांविधानिक पीठ बनाई है जो चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में 12 जुलाई से चार मामले सुनेगी। इसमें जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस पंकज मित्थल, जस्टिस मनोज मिश्र शामिल हैं। यह पीठ चुनाव बॉन्ड योजना, अनुच्छेद 370 के खात्मे, बिलकिस बानो मामले के 11 अभियुक्तों की रिहाई और सरकारी एजेंसियों द्वारा सरकारी नौकरियों में चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्यता नियम बदलने से जुड़े मामले सुनेगी।
ये भी पढ़े
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…