इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Supreme Court) : सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बिना दिल्ली में नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और तुरंत कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त का दिन निर्धारित किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को चुनाव शीघ्र कराने का दिया निर्देश
वहीं, एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के सभी संबंधित राज्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश है दिया कि स्थानीय निकायों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और 4 मई के आदेश के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाए। अदालत ने महाराष्ट्र राज्य आयोग को दो सप्ताह के भीतर चुनाव की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव हो और इसे अनिश्चित काल के लिए बेवजह टाला न जाए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़े : सीसीबीएल में प्रोबेशनरी ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती,पद,शुल्क व आयु सीमा क्या हैं,जानें