नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा, इन सबके बीच अब सुप्रीम कोर्ट दिल्ली प्रदूषण पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है. कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर हस्तक्षेप करने की जरूरत है. कोर्ट 10 नवंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि राज्यों के मुख्य सचिव को तलब किया जाए.

बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, इस याचिका में शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व मे हाईलेबल कमेटी बनाने की मांग की गई है. इसमें केंन्द्र सरकार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी सरकार को पार्टी बनाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिखाई गंभीरता

सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने याचिका दाखिल की थी और इस मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता दिखाया और सुनवाई तैयार हो गया. पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है हांलाकि हरियाणा में 30% कम पराली जलाई गई. जो राहत भरी खबर हो सकती है.

Supreme Court

दिल्ली के प्राइमरी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद

प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया, दरअसल स्कूलों में छोटे बच्चों को भेजने वाले अभिभावक बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चिंतित थे.जिसके बाद अब सरकार ने फैसला लिया कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है. ये समय दोषारोपण और राजनीति नहीं है.