India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इससे पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो चुका है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा गया है। कंगना के नाम आने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से सियासत और भी ज्यादा गरमा गई है।
एनसीडब्ल्यू (NCW) प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक अन्य महिला द्वारा कंगना जी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हमने संज्ञान लिया है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है।” भारत को सख्त कदम उठाना होगा और पुलिस मामला दर्ज करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम चुनाव आयोग से सुप्रिया श्रीनेत द्वारा इस्तेमाल की गई गंदी भाषा पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करते हैं। पेशेवर रूप से वह (कंगना) एक अभिनेत्री हैं, तो कोई दूसरों के कपड़ों पर बयान क्यों दे सकता है? उनका चरित्र खराब किया गया है और यह चरित्र हनन है। एक महिला जो चाहे वो पहन सकती है।”
Also Read: अरविंद केजरीवाल के मामले में जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिया बयान, जानें क्या कहा
इसके अलावा रेखा शर्मा ने श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि “इस बात से इनकार करने के बजाय कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं डाला है, एक साधारण माफी भी काम कर सकती थी। लेकिन उन्होंने माफी भी नहीं मांगी है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से तीन कार्य दिवसों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
भारत निर्वाचन आयोग को लिखे गए गए पत्र में लिखा गया कि “एनसीडब्ल्यू सुश्री सुप्रिया श्रीनेत और श्री एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।’
बता दें कि बीजेपी द्वारा पांचवी लिस्ट जारी करने के एक दिन बाद सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना की तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड की गई। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसमें हिंदी में कैप्शन लिखा था, “क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?”
Also Read: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन की अटकलों पर लगा विराम
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर अपने पोस्ट पर सफाई जारी की। जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है। उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया है। जैसे ही मुझे पता चला, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं जानना चाहती थी कि ऐसा कैसे हुआ। मुझे पता चला कि ट्विटर पर मेरे नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है और सुप्रियापैरोडी नाम से एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है। उन्होंने यह आपत्तिजनक पोस्ट की है। किसी ने कॉपी कर लिया है इसे वहां से और अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि जिनके पास पहुंच है, उनसे यह किसने किया है। मैंने इस पैरोडी अकाउंट की शिकायत ट्विटर पर भी की है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…