देश

Lok Sabha Election 2024: मुश्किल में सुप्रिया श्रीनेत, कंगना मामले में NCW ने की 3 दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग

India News(इंडिया न्यूज),  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इससे पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो चुका है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा गया है। कंगना के नाम आने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से सियासत और भी ज्यादा गरमा गई है।

  • चुनाव आयोग से अनुरोध किया
  • पुलिस मामला दर्ज करना होगा
  • एक महिला जो चाहे वो पहन सकती है
  • यह चरित्र हनन है

NCW प्रमुख ने क्या कहा

एनसीडब्ल्यू (NCW) प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक अन्य महिला द्वारा कंगना जी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हमने संज्ञान लिया है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है।” भारत को सख्त कदम उठाना होगा और पुलिस मामला दर्ज करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “हम चुनाव आयोग से सुप्रिया श्रीनेत द्वारा इस्तेमाल की गई गंदी भाषा पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करते हैं। पेशेवर रूप से वह (कंगना) एक अभिनेत्री हैं, तो कोई दूसरों के कपड़ों पर बयान क्यों दे सकता है? उनका चरित्र खराब किया गया है और यह चरित्र हनन है। एक महिला जो चाहे वो पहन सकती है।”

Also Read: अरविंद केजरीवाल के मामले में जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिया बयान, जानें क्या कहा

इसके अलावा रेखा शर्मा ने श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि “इस बात से इनकार करने के बजाय कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं डाला है, एक साधारण माफी भी काम कर सकती थी। लेकिन उन्होंने माफी भी नहीं मांगी है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से तीन कार्य दिवसों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

भारत निर्वाचन आयोग को लिखे गए गए पत्र में लिखा गया कि “एनसीडब्ल्यू सुश्री सुप्रिया श्रीनेत और श्री एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी द्वारा पांचवी लिस्ट जारी करने के एक दिन बाद सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना की तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड की गई। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसमें हिंदी में कैप्शन लिखा था, “क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?”

Also Read: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन की अटकलों पर लगा विराम

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर अपने पोस्ट पर सफाई जारी की। जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है। उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया है। जैसे ही मुझे पता चला, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती।

पैरोडी अकाउंट से किया गया पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा कि मैं जानना चाहती थी कि ऐसा कैसे हुआ। मुझे पता चला कि ट्विटर पर मेरे नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है और सुप्रियापैरोडी नाम से एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है। उन्होंने यह आपत्तिजनक पोस्ट की है। किसी ने कॉपी कर लिया है इसे वहां से और अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि जिनके पास पहुंच है, उनसे यह किसने किया है। मैंने इस पैरोडी अकाउंट की शिकायत ट्विटर पर भी की है।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…

33 minutes ago

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

5 hours ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

5 hours ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

5 hours ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

5 hours ago