India News (इंडिया न्यूज़),Shehzad Poonawalla on Randeep Surjewala’s statement: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं।’अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और उनकी पार्टी के सदस्य ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है। बता दें कैथल के भाई उदय सिंह किला परिसर में एक जन आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसे लेकर विपक्ष कांग्रेस पर हमलवार है।
लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं
शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’ की हत्या हुई है। अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृत्ति की है। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कैथल में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयन दिया। उन्होंने कहा,”जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।” ऐसे में अब इस बयान ने विवादीत रूप ले लिया है। सुरजेवाला के इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Robert Vadra: प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘50% कमीशन वाले बयान पर जानें पति रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? —