India News (इंडिया न्यूज़), Suryanarayan Patro: बीजू जनता दल (BJD)के विधायक और ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्रो का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 75 साल की उम्र में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पातल में अपनी अंतिम सांस ली, उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी साझा की। पात्रो की पत्नी और दो बेटे और एक बेटी है।

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

मौत की खबर सामने आते ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व स्पीकर पात्रो के निधन पर शोक व्यक्त किया और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। वहीं प्रधान ने कहा कि, सूर्य नारायण पात्रो ओडिशा के वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता थे। उनका निधन राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

ये भी पढ़े- इटली के प्रधानमंत्री की पार्टनर के बयान से छिड़ा विवाद, जानिए क्या है मामला