India News (इंडिया न्यूज), Sushruta Awards: देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) का डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मेडिकली स्पीकिंग’ (Medically Speaking) आज आठ फरवरी को देश में अपनी तरह का पहला हेल्थ कॉन्क्लेव ‘सुश्रुत अवॉर्ड्स’ (Sushutra Awards) में बोले कि हमने देश की विरासत को देखते हुए मेडिकल अस्पतालों में प्राचीन भारत के महान चिकित्साशास्त्री सुश्रुत का फोटो रखवाया।
मंच पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पहले वहां ग्रीस का एक भगवान का फोटो था। उन्होंने कहा कि सुश्रुत के जमाने में और आज जो मेडिकल इक्विपमेंट जो ऑपरेशन में उसे होते हैं उसकी डिजाइन देखो, सभी समान है। उन्होंने कहा हमारा देश संपदा का देश है ब्रेन पावर और हम में पावर की कभी कमी नहीं थी। दुनिया की कोई भी रिसर्च इंस्टिट्यूट में जाकर देखो 10 में से तीन रिसर्च फेलो आपको इंडियन मिलेंगेष आज आप दुनिया की कोई भी देश भारत के डॉक्टरों से अलग नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में केवल इतना किया है हमारी शक्ति को पहचाने और आगे बढ़े। जो देश अपने इतिहास को भूल जाता है तो उसका भविष्य निश्चित नहीं होता है। आतित ही भविष्य के रास्ते को तय करता है हमें विकसित भारत बनाना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्राणों को दोहराया।
160000 से अधिक हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कभी टोकन में नहीं सोचा है मोदी जी हमेशा टोटल में सोचते हैं। इसका बेस्ट एग्जांपल हमारा हेल्थ सेक्टर है। उन्होंने कहा कि पहले तो मंत्री के चेंबर में जाकर कोई सांसद या तो कोई विधायक जी कहते थे कि हमारे यहां उसे अस्पताल खोल दो उसके यहां अस्पताल खुल जाता था। क्योंकि पॉलिटिकल प्रेशर बढ़ जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा उसके लिए कार्य योजना उपलब्ध हो उसके लिए एक प्लान बना चाहिए और इसलिए मोदी जी ने हेल्थ को एक्सेसिबल बनाने के लिए प्रदेश में 160000 से अधिक 5000 पापुलेशन पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है, जो हर 5000 पापुलेशन पर एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर है।