इंडिया न्यूज़ :(Umesh Pal murder case) यूपी में तेजी से चर्चा में चल रहा मामला उमेश पाल हत्याकांड के शूटआउट के नामित माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों के लापता होने के मामले में आज एक महीने बाद सस्पेंस खत्म हो गया है। बताया जा रहा कि दोनों बेटों को प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। बात दें कि, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसके दोनों बेटे एजम अहमद और अबान अहमद को कहा रखा गया हैं पुलिस जवाब दे।
- राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में रखे गये अतीक बेटे
- लावारिस हालत मे मिले थे दोनों बेटे
- सीडब्ल्यूसी के आदेश पर दोनों बेटो को बाल संरक्षण गृह में रखा गया
राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में रखे गये अतीक बेटे
पुलिस द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार अतिक के दोनों बेटों को प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में रखा गया हैं। बताया जा रहा हैं कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के वकील अब राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे और सोमवार को सीजेएम कोर्ट के सामने अपनी बात रखेंगे।
लावारिस हालत मे मिले थे दोनों बेटे
जानकारी के मुताबिक सोमवार 27 मार्च को इस मामले को लेकर कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। प्रयागराज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे अपने घर के पास कसारी मसारी इलाके में लावारिस हालत में मिले थे।
सीडब्ल्यूसी के आदेश पर दोनों बेटो को बाल संरक्षण गृह में रखा गया
अतिक के दोनों बेटों को सीडब्ल्यूसी के आदेश के बाद उन्हें बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। हालांकि पुलिस ने यह बात पहले किसी को नहीं बताया था कि अतीक के दोनों बेटों को कहा रखा गया हैं। सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में 6 बार प्रयागराज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके वजह से सीजेएम कोर्ट ने थाना प्रभारी धूमनगंज को तलब भी कर दिया था।
ये भी पढ़े:- भगौड़ा अमृतपाल को रेहड़े पर लिफ्ट देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, जानिए फिर ड्राइवर ने क्या कहा?