होम / धीरेंद्र शास्त्री और महंत राजूदास के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का अब RSS के इस नेता पर फूटा गुस्सा

धीरेंद्र शास्त्री और महंत राजूदास के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का अब RSS के इस नेता पर फूटा गुस्सा

Monu Kumar • LAST UPDATED : February 3, 2023, 2:01 pm IST

लखनऊ।(Swami Prasad Maurya made a scathing attack on the statement of RSS leader Dattatreya Hosabale)पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर मीडिया में बने हुए हैं। इस बार वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता दत्तात्रेय होसबोले पर बरसे। इससे पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री विवाद और अभी हाल ही में अयोध्या के महंत राजूदास पर उनका तीखा बयान सामने आया था। होसबोले ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में  कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं।

उनके इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने उन पर करारा हमला किया। ठीक उसके बाद अब बयानों की जंग में स्वामी प्रसाद मौर्य भी कूद गए हैं। मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों को अपमानित किया जा रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य का RSS नेता होसबोले पर प्रतिक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर तीखा वार करते हुए  ट्वीट किया कि- ‘देश की समस्त महिलायें व शूद्र समाज यानि आदिवासी, दलित, पिछड़े, जो सभी हिंदू धर्मावलंबी ही हैं तथा जिनकी कुल आबादी 97% है, को तो अपमानित किया ही जा रहा है. गोमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या? बोलो, बोलो हसबोले जी।’

दत्तात्रेय होसबोले ने क्या दिया था बयान?

दत्तात्रेय होसबोले ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि  भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने कहा था, ‘उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है। लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है। दत्तात्रेय सिर्फ यहीं नहीं रूके उन्होंने उन लोगों को घर वापसी करने को भी कहा। RSS नेता ने आगे कहा कि ‘भारत में 600 से अधिक जनजातियां कहती थीं कि हम अलग हैं। हम हिंदू नहीं हैं। भारत विरोधी ताकतों ने ही उन्हें भड़काने का काम किया है।

 मौर्य, धीरेंद्र शास्त्री और महंत राजूदास पर भी कर चुके हैं प्रहार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने  इससे पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अयोध्या के महंत राजूदास पर भी बयान दे चुके हैं, उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि “हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा हैं जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.