(दिल्ली) : योग गुरु स्वामी रामदेव अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री पर टूट पड़े हैं और पूछ रहे है कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है? स्वामी रामदेव ने आगे कहा, जिन्हें बाहर की आंखों से देखना हो वो धीरेन्द्र शास्त्री से पूछें। जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और जिन्हें चमत्कार देखना हो तो इनके शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास चले जाओ।

बाबा रामदेव ने यह भी कहा, ‘मैं मीडिया के लोगों को ज्यादा फोन नहीं करता लेकिन कहना चाहता हूं कि सब जगह पाखण्ड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है, और जो आंखों से दिख रहा है वो 1 प्रतिशत है। आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें ’

बागेश्वर बाबा के पीछे पड़ा वामपंथी गैंग

बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। उनपर वामपंथी गैंग अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं। विधर्मियों और वामपंथियों का कहना है कि वह लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। हालाँकि, बागेश्वर सरकार अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि वह अपने धर्मों का प्रचार कर रहें हैं। उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह संत हैं और न ही खुद को कभी भगवान बताया है।

धर्म का कर रहे प्रचार

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं। अनुच्छेद-25 का हवाला देते हुए बाबा ने कहा कि संविधान में सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है। उसी के तहत वह अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कुछ वामपंथी संगठन हमारे खिलाफ विरोध में उतर आए हैं। बागेश्वर सरकार का कहना है कि उन्होंने कभी किसी से गलत नहीं किया। वह डंके की चोट पर दरबार लगाते हैं और अपने गुरू का प्रचार करते हैं।